इफको नैनो यूरिया व नैनो डी ए पी पर आधारित जागरुकता कार्यक्रम का आयेजन ठियोग में
शिमला (ठियोग), 02 जून, 2023 । जिला शिमला के ठियोग में होटल रोम वे में इफको नैनो यूरिया व नैनो डी ए पी आधारित जिला स्तरीय सहकारी कार्यकर्ता व अन्य रिटेलर्स के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयेजन किया गया। कार्यक्रम में जिला शिमला की सहकारी सभाओं के 100 से ज्यादा सचिव व विक्रेताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इफको के संयुक्त महाप्रबंधक (विपणन) सुरेंदर सिंह दलाल , राज्य विपणन प्रबंधक भुवनेश पठानिया, उप निदेशक (कृषि) अजब नेगी, कृषि विकास अधिकारी संजीव , सहायक निरीक्षकों (सहकारी सभाएं) खंड ठियोग तेजिंदर मौजूद रहे।कार्यक्रम में क्षेत्रीय अधिकारी इफको शिमला विशाल शर्मा द्वारा सभी का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेन्दर सिह दलाल ने नैनो यूरिया व नैनो डी ए पी के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही नैनो यूरिया प्रभावी रूप से फसल की नाइट्रोजन आवश्यकता को पूरा करता है। जिससे फसल अच्छी होती है। फसल उत्पादकता में वृद्धि और लागत में कमी करके किसानों की आय में वृद्धि करता है । राज्य विपणन प्रबंधक भुवनेश पठानिया द्वारा विश्व प्रथम निर्मित इफको नैनो यूरिया व नैनो डी ए पी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। नैनो यूरिया की 500ml. की एक बोतल पारंपरिक यूरिया के एक बैग के बराबर काम करेगी । इसके इस्तेमाल से भारत सरकार द्वारा पारंपरिक यूरिया पर दी जाने वाली भारी भरकम सब्सिडी की बचत होगी । और इफको नैनो यूरिया के इस्तेमाल से किसी भी प्रकार का मिट्टी,जल,एवं वायु,प्रदूषण नही होता। एवं इफको के नए उत्पाद इफको नैनो डी ए पी डाय अमोनियम फॉस्फेट का तरल रूप है ।
जिसमे 8 प्रतिशत नाइट्रोजन एवं 16 प्रतिशत फॉस्फोरस होता है । इफको नैनो डी ए पी पौधों के अंदर नाइट्रोजन ,व फॉस्फोरस की कमी को पूरा करता है इसका इस्तेमाल 1 किलो ग्राम बीज में 5ml. नैनो डी ए पी से बीजोपचार करके उसे 20 से 30 मिनट के लिए छाया में सूखा कर इसकी बिजाई कर दें। फिर 30 दिन बाद 3 से 4ml. प्रतिलीटर पानी मे डाल के फसल पर इसकी स्प्रे कर दें। इससे आपकी पैदावार बढ़ेगी और आपकी लागत भी कम होगी। और भुवनेश पठानिया द्वारा किसानों के लिए नैनो यूरिया एवं इफको नैनो डी ए पी की स्प्रे करने हेतु ड्रोन की भी व्यवस्था की जा रही है ।
कार्य्रकम में उपनिदेशक कृषि अजब नेगी द्वारा सभी सचिवों व विक्रेताओं को इफको नैनो यूरिया के बारे मे जागरूकता कार्यक्रम करने के लिए आग्रह किया गया,ताकि किसान नई तकनीकों के इस्तेमाल से अपनी आमदनी को दुगना कर सके, व उनके द्वारा सभी से आग्रह किया कि व नैनो तकनीक आधारित उत्पादों का इस्तेमाल से अपनी लागत कम और आय में वृद्धि करें व खाद लाइसेंस के नवीनीकरण बारे जानकारी दी। कार्यकम में विशाल शर्मा द्वारा इफको के अन्य उत्पादों ,पानी में शत प्रतिशत घुलनशील उर्वरकों के बारे मे जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में कृषि स्नातक प्रशिक्षु रोहित , इफको बाजार के बिक्री अधिकारी हैपी चौहान व विशेष उर्वरक सहायक विक्रम खुराना भी मौजूद रहे।