सलूणी में एक युवक की संदिग्धावस्था में हत्या होना प्रदेश के लिए अत्यंत दुःखद- मे. जनरल राणा

पालमपुर, 16 जून, 2023 । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सैनिक विभाग के प्रभारी व उपाध्यक्ष सेवानिवृत्त मेजर जनरल धर्मवीर सिंह राणा ने विगत दिनों हिमाचल प्रदेश के जिला चम्बा के सलूणी में हुई दुखद घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि के नाम से जाना जाता है। स्मरण रहे कि हमारे प्रदेश के लोग शांतिप्रिय हैं व सभी धर्मों व समुदायों के लोग परस्पर मेलभाव से रहते हैं। लेकिन सलूणी में एक युवक की संदिग्धावस्था में हत्या होना पूरे प्रदेश के लोगों के लिए अत्यंत दुःखद है, परन्तु इस घटना को राजनीतिक रंग देकर दो समुदायों से जोड़ कर वैमनस्यता फैलाना हमारे प्रदेश व हमारे भोले-भाले लोगों के लिए कदापि उचित नहीं है। यधपि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वयं संज्ञान लेते हुए प्रदेश पुलिस को इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर जांच के आदेश दिए और इस वारदात से जुड़े लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ़्तार कर लिया गया है और कानूनी प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
हमारी प्रदेश सरकार व पुलिस ऐसे मामलों से निपटने में पूरी तरह से प्रतिबद्ध व सक्षम तो है ही बल्कि उचित समय पर कड़ी कार्रवाई करना अति सराहनीय है। परन्तु विपक्ष द्वारा इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को राजनैतिक,धार्मिक तथा सामुदायिक रंग देना व विवाद बनाना प्रदेश के शान्ति पसन्द लोगों अत्यंत भावनाओं से खिलवाड़ है जिसके लिए प्रदेश की जनता भाजपा को कभी माफ़ नहीं करेगी। स्मरण रहे की कानून ‘ रुल आफ़ ला ‘ से चलता है व दोषियों को कानून अनुसार ही न्यायालय द्वारा दंडित किया जाएगा न कि आगजनी तोड़फोड़ व हंगामा ने से। लोगों को ऐसे समय में सरकार व पीड़ित परिवार के साथ खड़े होने की आवश्यकता है न कि किसी की चाल में फंसने की।