Breaking Newshimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsState Newsजॉब करियरशिमलासरकारी नौकरीहिमाचल प्रदेश
बन्द होगी आउटसौर्स भर्तियां हिमाचल प्रदेश में
ठेकेदारी प्रथा के जरिये भर्तियों पर अंकुश लगाने पर सरकार कर रही विचार-विमर्श

शिमला, 04 जुलाई, 2023 । प्रदेश के युवाओं का शोषण रोकने के लिए ये कदम उठाने जा रही है सरकार । प्रदेश सरकार नई नीति बनाकर विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्तियां करेगी। नई नीति के तहत ही लगेंगे मल्टीपर्पस वर्कर्स भी। विभागों में ठेकेदारी प्रथा के जरिये भर्तियों पर अंकुश लगाने पर सरकार विचार-विमर्श कर रही है। सरकार ने आउटसोर्सिंग पर भर्तियां बंद करने की कर ली है तैयारी ।