Breaking Newshimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsState Newsशिमलाहिमाचल प्रदेश
शिक्षा मंत्री ने जुब्बल में 10.44 करोड़ से निर्मित होने वाले आजीविका केंद्र का किया शिलान्यास
स्वर्गीय ठाकुर रामलाल की 22 वीं पुण्यतिथि पर अर्पित की पुष्पांजलि
शिमला, 06 जुलाई, 2023 । शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज आईटीआई भवन जुब्बल में 10 करोड़ 44 लाख रुपए से निर्मित होने वाले आजीविका केंद्र का शिलान्यास किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के युग में आईटीआई जुब्बल, तकनीकी संस्थान प्रगति नगर और आईटीआई टिककर में आधुनिक युग के अनुसार नवीनतम ट्रेड शुरू किए जाएंगे जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के साधन उपलब्ध हो सके और वे आत्मनिर्भर बन सके।
उन्होंने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार ने प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 361 करोड़ का प्रावधान किया है। इससे पूर्व उन्होंने जुब्बल ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ठाकुर रामलाल की 22 वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके प्रदेश के लिए किए गए उल्लेखनीय योगदान पर विचार व्यक्त किए।
थाना में 90 लाख रुपए से निर्मित उठाऊ पेयजल योजना का किया लोकार्पण
इसके उपरांत शिक्षा मंत्री ने जुब्बल उपमंडल के शुराचली क्षेत्र की ग्राम पंचायत थाना में 90 लाख रुपए से निर्मित उठाऊ पेयजल योजना का लोकार्पण किया और क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में संपर्क मार्गों को सुदृढ़ किया जाएगा ताकि किसानों को अपने उत्पाद मंडियों में पहुंचाने में कोई असुविधा न हो। शिक्षा मंत्री ने कहा कि ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार बागवानों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयास कर रही है और यूनिवर्सल कार्टन के माध्यम से लघु एवं सीमांत बागवानों को राहत प्रदान की जा रही है।
उन्होंने कहा कि जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं और पर्यटन की दृष्टि से क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है ताकि स्थानीय युवाओं की आर्थिकी में इजाफा हो सके और उन्हें घर द्वार पर स्वरोजगार के साधन उपलब्ध हो सके। रोहित ठाकुर ने बताया कि राज्य में शिक्षा के आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाया जा रहा है और प्रदेश की साक्षरता दर 88 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है और शीघ्र ही राज्य में 6000 शिक्षकों के पद भरे जाएंगे और ग्रामीण परिवेश के छात्र-छात्राओं को घर द्वार पर बेहतर शिक्षा सुविधा उपलब्ध होगी।
शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर स्थानीय लोगों की जन समस्याएं भी सुनी और उनका त्वरित निवारण किया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया। इस अवसर पर जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, उपमंडल दण्डाधिकारी जुब्बल राजीव संख्यान, खंड विकास अधिकारी करण सिंह, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी गण, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।