Breaking Newshimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsState Newsक्राइम हादसामंडीहिमाचल प्रदेश
आफत की बारिश के बीच लोगों के लिए राहत बनके डटा है मंडी जिला प्रशासन
समय रहते उठाए कदमों से लोगों की सुरक्षा हुई सुनिश्चित
मंडी, 10 जुलाई, 2023 । मंडी जिले में जारी आफत की बारिश के बीच मंडी जिला प्रशासन लोगों के लिए राहत बनके डटा है। जिला प्रशासन द्वारा समय रहते उठाए कदमों से बड़े स्तर पर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। बता दें, जिला प्रशासन ने ब्यास और सहायक नदियों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए नदी किनारे के 100 से अधिक मकानों को एहतियातन खाली करवा कर लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा है। इसके साथ ही कुछ प्रवासी मजदूरों और किराएदारों को पड्डल गुरुद्वारा और ब्यास सदन में शिफ्ट किया गया है।
प्रशासन ने सोमवार दोपहर करीब 113 मकानों को खाली करवाया।
प्रशासन ने सोमवार दोपहर करीब 113 मकानों को खाली करवाया।
पंडोह में 60, घ्राण में 10, पुरानी मंडी और खलियार में 12, भ्यूली में 25 और पड्डल में 6 मकान खाली करवाए गए। भ्यूली क्षेत्र से प्रवासी मजदूरों को ब्यास सदन में तथा सौली खड्ड क्षेत्र से 12 किराएदारों को पड्डल गुरुद्वारा में शिफ्ट किया गया है। सभी प्रभावित लोगों को प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद दी जा रही है। लोगों को सचेत और सावधान करने के लिए मीडिया के सभी माध्यमों का उपयोग करने के साथ साथ वाहनों के जरिए अनाउंसमेंट कराई जा रही है।
अपुष्ट सूचनाओं और वीडियो को सोशल मीडिया पर न करें शेयर
जिलाधीश ने लोगों से अफवाहों से बचने और अपुष्ट सूचनाओं और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अपुष्ट सूचनाओं और वीडियो से अफवाहों को बल मिलता है, जिससे अकारण लोगों में भय का माहौल बनता है। अप्रमाणित सूचनाओं की सक्षम अधिकारी से पुष्टि करा के ही शेयर करें। इसके अलावा आधिकारिक सूचना के लिए प्रदेश सरकार, प्रशासन, पुलिस और सूचना एवं जन संपर्क विभाग के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल को देख सकते हैं।
तत्परता से लोगों की सुरक्षा तय बनाने में जुटा है प्रशासन
जिलाधीश अरिंदम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार प्रशासन पूरी तत्परता से लोगों की सुरक्षा तय बनाने में जुटा है। बंद सड़कों और क्षतिग्रस्त परियोजनाओं को बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। राहत बचाव कार्यों में एसडीआरएफ के साथ साथ एनडीआरएफ की टीम की मदद भी ली जा रही है। नगवाईं में उफनती ब्यास में फंसे 6 लोगों का एनडीआरएफ की मदद से सफल रेस्क्यू किया गया है। इसके अलावा भी जिले में जहां जलभराव अथवा अन्य आपात स्थिति निर्मित हो रही है वहां प्रशासन की टीमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि पार्वती, लारजी और पंडोह डैम में सिल्ट भरने के कारण उनकी सफाई के लिए डैम के गेट खोले गए हैं। ऐसे में नदियों में जलस्तर और बढ़ सकता है। उन्होंने सभी नागरिकों व पर्यटकों से नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की है। उन्होंने आग्रह किया कि भारी बारिश को देखते हुए अनावश्यक यात्रा न करें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं ।
हर समय साथ है जिला प्रशासन
अरिंदम चौधरी ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में जिला प्रशासन हर समय लोगों के साथ है। सभी लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने जिला वासियों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री 1077 नम्बर अथवा दूरभाष नम्बर 01905-226201,202,203,204 पर सूचित करें। जिला मुख्यालय समेत सभी उपमंडलों में आपदा प्रबंधन केन्द्र चौबीसों घंटे चालू हैं।