किशोरी मेले में बगेहड़ा की लड़कियों ने दिखाई प्रतिभा
बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सुजानपुर ने किया आयोजन
सुजानपुर, 12 जुलाई, 2023 । किशोरावस्था में लड़कियों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए बेहतर अवसर मुहैया करवाने तथा उनमें सिक्स-सी (कॉन्फिडेंस, केयर, कनेक्शन, कैरेक्टर, कांपिटेंस और कंट्रीब्यूशन) जैसे गुण विकसित करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने बुधवार को बगेहड़ा में किशोरी मेला आयोजित किया। इसकी अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने की।
किशोरी मेले के दौरान आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में नेहा, श्रेया और सेजल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। चित्रकला प्रतियोगिता में मीनाक्षी, गुनगुन और स्नेहा, नृत्य कला में गुनगुन, कृतिका और लक्ष्मी, रंगोली में दिव्यांशी, पलक और सिया के समूहों ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित क्षेत्र की किशोरियों और महिलाओं को संबोधित करते हुए कुलदीप सिंह चौहान ने कहा कि किशोरी मेले जैसे आयोजन युवा बालिकाओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए बेहतरीन मंच प्रदान करते हैं।
ये मेले किशोरियों को भावी जीवन के लिए परिपक्व बनाने के साथ-साथ उनके उत्साह एवं आत्मविश्वास में वृद्धि कर उन्हें उच्च स्तरीय नेतृत्व करने के लिए भी तैयार करते हैं। ऐसे आयोजन बालिकाओं को अपनी दक्षता, क्षमता, रचनात्मक कौशल, ज्ञान और अनुभवों को सांझा करने का अवसर प्रदान कर उन्हें भावी जीवन में आने वाली कठिनाइयों का सामना करने और उपलब्ध संभावनाओं को अवसरों में बदलने की कला प्रदान करते हैं। इस अवसर पर पंचायत समिति की अध्यक्ष अंजना ठाकुर ने कहा कि लड़कियों में सामूहिक नेतृत्व क्षमता और कई अन्य गुण विकसित करने की दिशा में किशोरी मेले बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। मेले के दौरान किशोरियों को कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्रदान की गईं। इसमें क्षेत्र की लगभग 70 किशोरियों ने भाग लिया।