नौ वादों की चमक से निखरेगा कल, जयराम बोले — मोदी का विज़न है असल
जयराम ठाकुर ने बताया कैसे ये नौ कदम बदलेंगे देश की दिशा और दशा

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात, हिमाचल की सड़कों के चौड़ीकरण का उठाया मुद्दा
प्रधानमंत्री के नौ संकल्पों को अपनाने का भी किया आह्वान
शिमला।09 अप्रैल, 2025| नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश में जंजैहली–चैल चौक–नगवान सहित विभिन्न सड़कों के चौड़ीकरण और उन्नयन के लिए आग्रह किया। जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में सड़क बुनियादी ढांचे के विकास के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया।
जयराम ठाकुर ने बताया कि उन्होंने गडकरी से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति में सुधार के लिए विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया। इस पर केंद्रीय मंत्री ने सीआईआरएफ (CRIF) योजना के तहत संबंधित सड़कों के कार्यों को शीघ्र आरंभ करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास में सड़कों की अहम भूमिका है, और वर्तमान में केंद्र सरकार का सहयोग इस दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। इससे पहले, शिमला से जारी बयान में जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नवकार महामंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों से लिए गए “नौ संकल्पों” का समर्थन किया और प्रदेशवासियों से इन संकल्पों को अपने जीवन में उतारने की अपील की। उन्होंने कहा कि ये संकल्प न केवल व्यक्तिगत जीवन को सशक्त बनाएंगे, बल्कि समाज और पर्यावरण की दिशा में भी सार्थक परिवर्तन लाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बताए गए नौ संकल्पों में पानी बचाने, मां के नाम एक पेड़ लगाने, स्वच्छता, वोकल फॉर लोकल, देश दर्शन, प्राकृतिक खेती, स्वस्थ जीवनशैली, योग एवं खेलों को बढ़ावा देने और गरीबों की सहायता करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदु शामिल हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि इन संकल्पों को अपनाकर हम न केवल स्वयं को स्वस्थ और प्रसन्न रख सकते हैं, बल्कि पर्यावरण की रक्षा और मानवता के उत्थान में भी योगदान दे सकते हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे इन संकल्पों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और भावी पीढ़ियों के लिए एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित करें!