ब्रॉकहर्स्ट में किया खंड स्तरीय विश्व स्तनपान समारोह का आयोजन
हिमाचल न्यूज़ डेली (Himachal News Daily)
शिमला 05 अगस्त, 2023 । महिला एवं बाल विकास हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत बाल विकास परियोजना शिमला शहरी के द्वारा आज खंड स्तरीय विश्व स्तनपान समारोह का आयोजन राजकीय प्राथमिक पाठशाला ब्रॉकहर्स्ट में किया गया, जिसमें महापौर नगर निगम शिमला सुरेंद्र चौहान ने अपनी धर्मपत्नी के साथ बतौर मुख्यातिथि शिरकत कीI इस अवसर पर नगर निगम शिमला के 12 पार्षद व पाठशाला के मुख्याध्यापक भी उपस्थित रहे। आज ही के दिन (छोटा शिमला) वार्ड स्तर पर बाल कल्याण समिति का गठन भी किया गया।
समारोह में जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पॉल भी मौजूद रही, उन्होंने विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य में स्तनपान करवाने के बारे में जोर दे कर कहा कि बच्चे के शारीरिक व मानसिक विकास के मध्यनजर स्तनपान का एक अहम योगदान है तथा स्तनपान का कोई दूसरा विकल्प नहीं है इसलिए हमें एक समुचित स्तनपान करवाने के बारे में समाज में व्यापक जागरूकता फैलानी चाहिए, ताकि नवजात बच्चे का सही ढंग से शारीरिक व मानसिक विकास हो सके ।
इसके अलावा बाल विकास परियोजना शिमला शहरी के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आज पोषाहार प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमे विभिन्न प्रकार के स्थानीय व मोटे अनाज पर आधारित पोषाहरों का प्रदर्शन किया गया। साथ ही इस कार्यक्रम में स्थानीय स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए खाद्य उत्पादों का भी प्रदर्शन किया गया ।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला, स्नेहलता नेगी द्वारा शहर में चल रही आंगनवाड़ियों के सञ्चालन को लेकर महापौर को एक ज्ञापन सौंपा जिसमे कि कुछ आंगनवाड़ियों हेतु जिनके पास अच्छे कमरे नहीं हैं उनके लिए आंगनवाड़ी हेतु, अच्छे कमरे का प्रबंध करने बारे मांग रखी गई जिसपर महापौर द्वारा अपना पूरा प्रयत्न करने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में एक महिला की गोद भराई, दो बच्चों का अन्नप्राशन व एक बूटा बेटी के नाम का आयोजन महापौर के हाथों किया गया ।
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि हम सभी को पौधरोपण में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए व् नए पौधरोपित किये गए पौधों की कम से कम तीन वर्ष तक अच्छे से देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एक माँ अपने बच्चे की देखभाल करती है उसी प्रकार पौधरोपण उपरांत उन पौधों की देखभाल करनी चाहिए, जिसके परिणामस्वरूप हमारी वन भूमि में विस्तार होगा व हमारा शहर एक प्रदूषण मुक्त शहर बनेगाI इसके अलावा महापौर द्वारा विश्व स्तनपान समारोह के अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद पर्यवेक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं व स्कूल के शिक्षकों समेत लगभग 75 लोगों को स्तनपान करवाने व इस बारे में जागरूकता फैलाने सम्बन्धी शपथ भी दिलाई गई ।