Breaking Newshimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsState Newsशिमलाहिमाचल प्रदेश
प्रथम सशस्त्र पुलिस वाहिनी जुनगा में वाहिनी की स्थापना का 52वां स्थापना दिवस मनाया गया
शिमला 07 अगस्त, 2023 । प्रथम सशस्त्र पुलिस वाहिनी जुनगा में वाहिनी की स्थापना का 52वां स्थापना दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस समारोह की मुख्य अतिथि डॉ. मोनिका भुटुंगरू भाO पुO सेO (IPS) समादेशक प्रO स0 पुलिस वाहिनी थी। इसके अतिरिक्त हिO पुO सेO उपसमादेशक प्रवीर ठाकुर, विद्याचंद नेगी हिमाचल पुलिस सेवा सहायक समादेशक, वाहिनी के कर्मचारी, सेवानिवृत कर्मचारी, स्थानिय विभाग के कर्मचारी एवं स्थानीय लोग भी उपसथित रहे।
वाहिनी की स्थापना के अवसर पर हिमाचल पुलिस आर्केस्ट्रा, रा0 व0 मा0 पाठशाला जुनगा, महिला मंडल जुनगा, सवयं सहायता समूह जुनगा और अन्य पुलिस कर्मचारियों का रंगारंग कार्यक्रम तथा साथ ही खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
उप-समादेशक प्रवीर ठाकुर ने वाहिनी में किये जा रहे विकासात्मक कार्यों की प्रशासनिक रिपोर्ट प्रस्तुत की व वाहिनी के गठन एवं विकास में भूतपूर्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों के योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर समादेशक डॉ. मोनिका भुटुंगरू भाO पुO सेO (IPS) ने उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय लोगों का इस आयोजन में पधारने के लिए हार्दिक अभिनंदन और धन्यवाद किया । वाहिनी के सभी अधिकारियों को इस शुभ दिवस की बधाई दी । साथ पुलिस महानिदेशक (DGP) संजय कुंडू से प्राप्त बधाई संदेश को पढ़कर सुनाया । इसके साथ सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया ।