Breaking Newshimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsState Newsकुल्लूहिमाचल प्रदेश
70 लोगों ने रक्तदान कर आपदा त्रासदी में हुए जानमाल के नुकसान के लिए दी श्रद्धांजलि
टीम गोली द्वारा पतलीकूहल के मेला ग्राउंड में किया एकदिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित
कुल्लू, 12 अगस्त, 2023 । आपदा त्रासदी में हुए जानमाल के नुकसान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए टीम गोली द्वारा पतलीकुहल के मेला ग्राउंड में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में 70 लोगों द्वारा रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मनाली विधानसभा के विधायक भुवनेश्वर गॉड भी रक्तदान शिविर में उपस्थित रहे व युवाओं के हौसला अफजाई करते रहे उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में जहां अनेकों सामाजिक संस्थान लोगों की मदद में आगे आए हैं । वहीं टीम गोली द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि देना अपने आप में एक महान कार्य है । रक्तदान शिविर का शुभारंभ पतलीकूहल के मशहूर व्यवसाई संजय अंगरूप व ब्लड बैंक के सीनियर टेक्निशियन बीर सिंह की अगुवाई में की गई ।
जिस दौरान टीम गोली के सदस्यों तथा स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 70 लोगों ने रक्तदान कर शिविर को सफल बनाने में अपना बेशकीमती योगदान दिया। शिविर के समापन में मनाली विधानसभा के विधायक भुवनेश्वर गौड़ स्वयं उपस्थित रहे वह उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए समस्त टीम गोली के सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी । वही टीम गोली के कप्तान सनी नेगी का कहना है कि उनकी टीम हमेशा सामाजिक कार्यों में आगे रही है, ना सिर्फ रक्तदान बल्कि रेस्क्यू मिशन, पौधारोपण, सफाई अभियान व अन्य सामाजिक कार्यों में उनकी समस्त टीम हमेशा तत्पर रही है और आगे भी वह सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहेंगे समस्त टीम गोली ने जिला कुल्लू से आए हुए रक्त एकत्र संग्रहालय के कर्मचारी व डॉक्टरों का आभार जताया जिनके सहयोग से यह शिविर कामयाब हो सका।