Breaking Newshimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsState Newsहमीरपुरहिमाचल प्रदेश
खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों ने भी ली सद्भावना की शपथ

हिमाचल न्यूज़ डेली (Himachal News Daily)
हमीरपुर, 18 अगस्त, 2023 । पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के उपलक्ष्य पर मनाए जा रहे सद्भावना दिवस के तहत युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के प्रशिक्षकों और खिलाडिय़ों ने भी शुक्रवार को सद्भावना की शपथ ली।
इनके अलावा जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी पूर्ण कटोच ने कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों को भी शपथ दिलाई। पूर्ण कटोच ने कहा कि हमें जाति, संप्रदाय क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए तथा सभी मुद्दों को किसी भी तरह की हिंसा के बगैर और संवैधानिक माध्यमों से ही हल करना चाहिए।