Breaking Newshimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsState Newsशिमलाहिमाचल प्रदेश
सद्भावना दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि
कैबिनेट मंत्रियों सहित अन्य नेताओं ने सद्भावना चौक स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि

हिमाचल न्यूज़ डेली (Himachal News Daily)
शिमला, 20 अगस्त, 2023 । पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 79वीं जयंती आज यहाँ सद्भावना चौक पर मनाई गई। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्रियों सहित अन्य नेताओं ने राजीव गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें याद किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डॉ धनीराम शांडिल, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा, सांसद लोकसभा एवं प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस प्रतिभा सिंह, विधायक ठियोग कुलदीप सिंह राठौर, महापौर नगर निगम शिमला सुरेंद्र चौहान, उपमहापौर उमा कौशल, पूर्व विधायक आदर्श कुमार सूद, पूर्व विधायक राकेश सिंघा, पार्षदगण सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों ने भजन और देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी। उल्लेखनीय है की हर वर्ष 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी का जन्मदिन सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। सद्भावना दिवस का उद्देश्य सभी धर्मों, भाषाओं एवं क्षेत्रों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देना है।