Breaking Newshimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsState Newsराजनीतीशिमलाहिमाचल प्रदेश

राज्यपाल पर टिपणी, कांग्रेस की नकारात्मक सोच- धर्माणी

हिमाचल न्यूज़ डेली (Himachal News Daily)

शिमला, 21 अगस्त, 2023 । भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मोहिंद्र धर्माणी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने जिस प्रकार से महामहिम राज्यपाल पर टिप्पणी की है वह राज्यपाल के सम्मान को ठेस पहुँचाती है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल एक ऐसे व्यक्ति है जो इस आपदा की इस घड़ी में छोटे-छोटे घटना स्थलों पर पहुंचे और हर वक्त जनता के बीच उपलब्ध रहते हैं, उनके कार्यालय पर यह ब्यान देना की कांग्रेस के नेताओं को मिलने के लिए समय नहीं मिला गलत है। जो लांछन कांग्रेस के नेताओं ने महामहिम पर लगाए हैं उनसे कांग्रेस की मंशा साफ दिखती है कि वह नकारात्मक कार्यप्रणाली को बढ़ावा दे रहे है। धर्माणी ने कहा की आज बहुत दिनों बाद कांग्रेस के नेताओं को सेब उत्पादकों की याद आई। जिस प्रकार से हिमाचल के सेब उत्पादक आज गंभीर परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं उसके लिए वर्तमान कांग्रेस की सुक्खू सरकार जिम्मेवार है।

जिस सरकार के दो मंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अलग-अलग बात कहते हैं और उनके आपस में समन्वय की कमी से पिछले इतने महीने से सेब उत्पादकों के मामले उलझे हुए थे। सेब उत्पादकों को इस परिस्थिति तक तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेवार है। महीने के अंतराल में हिमाचल प्रदेश में आपदा आ गई और हिमाचल प्रदेश की सड़कें अवरुद्ध हो गई, प्रदेश की सरकार सड़कों को खोलने में पूरी तरह से विफल रही जिसकी वजह से सेब बागवानों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
गौरतलब हैं कि हिमाचल प्रदेश को हाल ही में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 2700 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।हैरानी की बात तो यह है कि हिमाचल प्रदेश के बागबानो ने सड़कों को अपने पैसों से खुलवाया। जो सेब बड़े-बड़े ट्रकों में जाने थे उनको छोटी गाड़ियों या पिकअप में भेजना पड़ा इसकी वजह से सीधा सेब बागवानों को अपनी फसल मंडियों तक पहुंचाने के लिए ज्यादा माल भाड़ा भरना पड़ा हैं ।
सरकार कि मंशा साफ दिखती हैं कि यह सरकार बागवानों की चिंता करने का ड्रामा रच रही है। जबकि इस विषय को लेकर कितनी चिंतित हैं वह उनकी कार्यप्रणाली से उजागर हो रहा हैं। उन्होंने कहा की शिमला ग्रामीण के पनोही से भारतीय सेना के जवान जो लद्दाख में वाहन दुर्घटना में शहीद हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी उनकी वीरगति को नमन करती हैं व समस्त भाजपा परिवार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!