Breaking Newshimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsState Newsक्राइम हादसाशिमलाहिमाचल प्रदेश
शिक्षा मंत्री व उपायुक्त ने रोहड़ू के धरोटी गांव में हुई आगजनी का लिया जायजा
हर संभव सहायता का दिया आश्वासन
हिमाचल न्यूज़ डेली (Himachal News Daily)
शिमला, 03 सितंबर, 2023 । शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज धरोटी गांव तहसील टिक्कर, उप मंडल रोहड़ू में गत रात हुए भीषण अग्निकांड स्थल का दौरा कर राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की। उल्लेखनीय है कि 02 सितम्बर 2023 की रात को हुई इस घटना में 9 कच्चे घर पूरी तरह जलकर राख हो गये, जबकि 5 कच्चे घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने दुखद घटना पर खेद जताया और कहा कि प्रदेश सरकार संकट की इस घडी में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में 12 परिवार बेघर हो गए हैं और 9 परिवारों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि इन विस्थापित परिवारों के लिए रहने की व्यवस्था गांव में ही कर दी गई है। इसके अतिरिक्त, सभी प्रभावित 21 परिवारों को तत्काल राहत के तौर पर 10,000 रुपये प्रति परिवार दिये गये हैं।
आदित्य नेगी ने बताया कि 12 विस्थापित परिवारों को प्रशासन द्वारा बिस्तर, कंबल, बर्तन, रसोई सेट, तरपाल और सूखा राशन आदि सामान प्रदान किया गया है। इसके अतिरिक्त, सभी 21 परिवारों को जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से हाइजीन किट, कंबल, तरपाल आदि उपलब्ध कराए गए हैं। इस दौरान उपमंडल दंडाधिकारी रोहड़ू सनी शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।