देविन्द्र श्याम चुने गए NAFSCOB के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
हिमाचल न्यूज़ डेली (Himachal News Daily)
इस अवसर पर बोलते हुए देविन्द्र श्याम ने NAFSCOB के समस्त निदेशक मंडल का उनके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचन हेतु हार्दिक धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का भी हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए अपनी जीत का श्रेय उन्हें दिया और कहा कि उन्हीं के मार्गदर्शन में आज वह इस मुकाम को हासिल करने में सफल हो सके हैं । आज मुख्यमंत्री के गतिशील नेतृत्व में बैंक प्रदेश के लोगों की सेवा में तत्पर है।
उन्होंने आगे कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक ने राष्ट्रीय स्तर पर देश के सहकारी बैंकों के क्षेत्र में अपनी बेहतर कार्यप्रणाली का परिचय देते हुए सहकारी प्रशिक्षण संस्थानों की श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त कर प्रदेश में सहकारिता आंदोलन का मान बढ़ाया है। NAFSCOB द्वारा हिमाचल प्रदेश के सहकारी प्रशिक्षण संस्थान, ACSTI, सांगटी, शिमला को सर्वश्रेष्ठ गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण कार्य-निष्पादन हेतु भी पुरस्कार से अलंकृत किया। इस बैठक में राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री लाल चन्द कटारिया, प्रदेश सरकार के प्रधान सचिव सहकारिता श्रेया गुहा, पंजीयक सहकारी सभाएं, राजस्थान मेघराज सिंह रतनू, NAFSCOB के अध्यक्ष के. रविन्द्र राव, उपाध्यक्ष उल्लास बी.फाल देसाई, प्रबन्ध निदेशक भीमा सुब्रमण्यम के अलावा विभिन्न राज्य सहकारी बैंकों के अध्यक्ष-गण ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज की। बैंक के प्रबंध निदेशक श्रवण मान्टा ने भी इस बैठक में भाग लिया।