Breaking Newshimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsState Newsखेलशिमलाहिमाचल प्रदेश

प्रथम खेलो इण्डिया महिला किकबॉक्सिंग लीग में हरियाणा विजेता और हिमाचल उप विजेता 

हिमाचल न्यूज़ डेली (Himachal News Daily)

शिमला, 26 सितम्बर, 2023 । शिमला के शिलारू स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के राजीव  गाँधी उच्च ऊंचाई प्रशिक्षण केंद्र में  भारतीय किकबॉक्सिंग महासंघ (वाको इण्डिया) द्वारा खेलो इण्डिया महिला किकबॉक्सिंग लीग का समापन अमित पाल सिंह, हिo प्रo किकबॉक्सिंग के अध्यक्ष द्वारा किया गया ।
 भारत सरकार खेल मंत्रालय द्वारा किकबॉक्सिंग खेल को खेलो इण्डिया कार्यक्रम में शामिल करने पर महिला किकबॉक्सिंग लीग की शुरुआत हिमाचल प्रदेश के शिमला से की गई I इस खेल महाकुंभ में पूरे देश भर की लगभग सभी राज्यों की 80 महिला खिलाड़ी विभिन्न भार वर्गों में तथा विभिन्न आयु वर्गों में भाग लिया I हिमाचल प्रदेश की टीम में 23 महिला खिलाड़ियों ने प्रदेश की झोली में ग्यारह स्वर्ण पदकों के साथ पूरे देश में दूसरा स्थान हासिल किया । विजेता टीम हरियाणा रही। उदघाटन समारोह में में मुख्यतिथि के रूप में हिo प्रo किकबॉक्सिंग के अध्यक्ष अमित पाल सिंह ने शिरकत की ।
वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग फ़ेडरेशन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल  राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग संघ के महासचिव डॉo संजय कुमार यादव सहित साई शिलारू केंद्र के इंचार्ज अंकुश कटोच ने भी महिला खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई की । समारोह में विशेष अतिथितियों में रोहड़ू से ज़िला परिषद सदस्या मोनिता चौहान, प्रदेश किकबॉक्सिंग संघ के वरिष्ठ उपप्रधान अनिल शर्मा, उपप्रधान तिलक राज शर्मा, राष्ट्रीय कोच सुरेश बाबू ,निलेश शेलर, सिद्धार्थ भालगाड़े अंतर्राष्ट्रीय रेफ़री विवेक और कुमारी सीमा मौजूद रहे और विदेशी कोच
सर्बिया के जोटिक, जॉर्डन के अबू नसर भी मौजूद रहे यह भी बताते चलें कि आजकल दस दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग कोचिंग कैम्प भी शिलारू में चल रहा है जिसने पाँच विदेशी कोच पूरे देश से दो सौ पचास खिलाड़ियों को अग्रिम और उच्च स्तर का प्रशिक्षण दे रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!