Breaking Newshimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsState Newsजॉब करियरनौकरीमंडीसरकाघाटसरकारी नौकरीहिमाचल प्रदेश
आँगनबाड़ी कार्यकर्ता/ सहायिका की साक्षात्कार तिथि बढाई
अब साक्षात्कार 19 अक्तूबर का दिन निर्धारित
सरकाघाट, 11 अक्तूबर, 2023 । एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा ने बताया कि बाल विकास परियोजना अधिकारी गोपालपुर में आँगनबाड़ी कार्यकर्ता /सहायिका की नियुक्ति हेतु आवेदन की तारीख पंचायतों की हड़ताल के कारण 18 अक्टूबर 2023 तक बढ़ाई गई है तथा साक्षात्कार 19 अक्तूबर को आयोजित किए जाएंगे ।
बाल विकास परियोजना अधिकारी गोपालपुर अनिता शर्मा ने बताया कि आवेदक परिवार नकल रजिस्टर के स्थान पर उस केंद्र के आँगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा आवेदनकर्ता के उसी क्षेत्र में रहने बारे जारी प्रमाण पत्र ( सर्वें रजिस्टर के अनुसार ) तथा अन्य दस्तावेजों सहित 18 अक्टूबर 2023 तक अपने आवेदन जमा करवा सकते है। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार के लिए सभी आवेदक अपने मूल दस्तावेजों सहित 19 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सीडीपीओ कार्यालय गोपालपुर स्थित सरकाघाट में उपस्थित होना सुनिश्चित करे।