Breaking NewsCabinetHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsशिमलासरकारी नौकरीहिमाचल प्रदेश
सेना भर्ती कार्यालय शिमला के अधिकारियों ने एनसीसी कैंप में कैडेटों को किया जागरूक व प्रेरित
हिमाचल न्यूज़ डेली (Himachal News Daily)
हमीरपुर, 15 अक्तूबर, 2023 । भर्ती सेना कार्यालय शिमला, सहायक भर्ती अधिकारी सूबेदार मेजर सुरेश डी ने पशुचिकिस्तिक फार्मासिस्ट प्रशिक्षण केंद्र, कोटला बरोग, जिला सिरमौर (हि. प्र.) में एनसीसी कैंप में कैडेटों को जागरूक व प्रेरक व्याख्यान दिया। इसमें हि. प्र. बटालियन एनसीसी, सोलन के कैडेटों ने जागरूकता सह प्रेरक व्याख्यान में भाग लिया। अधिकारियों ने कैडेटों को सशस्त्र बलों और अग्निपथ योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया की 2023-24 के भर्ती प्रक्रिया में पहले ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में उत्तीर्ण आवेदकों को दौड़ और चिकित्सा के लिए बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा की इच्छुक युवा अगली भर्ती के लिए ज्वाइन इंडियन आर्मी वेबसाइट (joinindianarmy website) पर आवेदन कर सकेंगे। नए भर्ती नियमों के अनुसार अब एनसीसी ‘सी’ प्रमाण पत्र वालों को भी परीक्षा में शामिल किया जाएगा। उन्हें 20 बोनस अंक मिलेंगे। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने एवं ऑनलाइन परीक्षा की विधि तथा डेमो परीक्षा श्रेणी वाइज आर्मी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। कमान अधिकारी हि. प्र. बटालियन एनसीसी सोलन कर्नल बी एस पनाग और सूबेदार मेजर जोगिंदर सिंह ने कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन किया।