Breaking Newshimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsState Newsहिमाचल प्रदेश

इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रैफिक एजुकेशन के डॉक्टर रोहित बलूजा व टीम ने पुलिस कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण

नाहन, 07 जुलाई, 2023 । हिमाचल प्रदेश पुलिस निरंतर हिमाचल प्रदेश में घटित हो रहे रोड ट्रैफिक दुर्घटनाओं के प्रति संवेदनशील हैं। प्रदेश में विश्व बैंक की तरफ से 42 करोड रुपए की योजना का प्रथम चरण में शिमला व नूरपुर जिला के लिए रोड सेफ्टी इक्विपमेंट्स एवं पेट्रोलिंग वाहन तथा मोटरसाइकिल की खरीद जा रही है । इस योजना के तहत दोनों में आईटीएमएस कैमरा भी इंस्टॉल किए जाएंगे। इसी योजना के तहत हिमाचल प्रदेश पुलिस के ट्रैफिक विभाग में तैनात पुलिस कर्मचारियों एवं अन्वेषण अधिकारियों कैपेसिटी बिल्डिंग तथा अन्वेषण कार्यों में दक्षता लाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।

इस कड़ी में दिनांक 5 व 6 जुलाई को दक्षिणी खंड शिमला के अंतर्गत आने वाले जिला शिमला, सोलन ,सिरमौर, किन्नौर के 85 अन्वेषण अधिकारियों को हिमाचल प्रदेश रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन तथा टेक्निकल एजेंसी टीआरएल द्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रैफिक एजुकेशन दिल्ली से आमंत्रित प्रवक्ता डॉक्टर रोहित बलूजा उनकी टीम के अन्य एक्सपर्ट प्रवक्ताओं द्वारा पुलिस प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया ।  प्रशिक्षण के दौरान रोड क्रैश इन्वेस्टिगेशन, साक्ष्यों को कैसे एकत्र करें एक्सीडेंट के क्या कारण थे । रोड कंडीशन का विश्लेषण कैसे करें मौका पर आधुनिक उपकरणों में डाटा कैसे फ़ीड करना है, यह सब प्रशिक्षण दिया गया। इस दो दिवसीय ट्रेनिंग का शुभारंभ डीआईजी टीटीआर गुरुदेव चंद शर्मा आईपीएस द्वारा किया गया। ट्रेनिंग के दौरान ऐआईजी टीटीआर संदीप धवल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरवीर सिंह राठौर उपस्थित रहे। डॉक्टर रोहित बलूजा द्वारा लिखित पुस्तक रोड ट्रैफिक लेजिसलेशन सभी प्रशिक्षण में भाग ले रहे प्रतिभागियों को दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!