स्कूल आधारित एडोलेसेंट हेल्थ सर्वे का लॉन्च शिमला में सचिव (स्वास्थ्य) व सचिव (शिक्षा) द्वारा किया गया
सर्वे 13 से 17 वर्ष के विद्यार्थियों के साथ सरकारी स्कूलों में किया जाएगा

हिमाचल न्यूज़ डेली (Himachal News Daily)

इस अवसर पर प्रियंका वर्मा, मिशन निदेशक (एन.एच.एम.), डॉ० गोपाल बेरी निदेशक स्वास्थ्य सेवाएँ, डॉ० सुनील मेहरा, कार्यकारी निदेशक (ममता – हेल्थ इंस्टिट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड) एवं डॉ० अंजली चौहान राज्य कार्यक्रम अधिकारी (आर. के. एस. के.) तथा शिक्षा विभाग से निदेशक शिक्षा, सभी जिलों के स्वास्थ्य विभाग से डी. पी. ओ., उप निदेशक उच्च शिक्षा व प्राथमिक शिक्षा उपस्थित रहे ।
मुख्य अतिथि द्वारा जानकारी दी गई कि हिमाचल प्रथम राज्य है, जो इस प्रकार का सर्वे कर रहा है । यह सर्वे 13 से 17 वर्ष के विद्यार्थियों के साथ सरकारी स्कूलों में किया जाएगा । इस सर्वे से किशोरों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं एवम व्यवहार, सरकार द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की उपयोगिता, स्कूल हेल्थ पॉलिसी एवम वातावरण की ओर बेहतर समझ प्राप्त होगी। इसके परिणाम स्वरूप किशोरों के स्वास्थ्य से जुड़ी हुई समस्याओं के निवारण के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकते हैं । यह सर्वे ममता – हेल्थ इंस्टिट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड द्वारा प्रदेश भर में किया जाएगा