Breaking Newshimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsशिमलाहिमाचल प्रदेश
रामपुर विस क्षेत्र में करवाए जा रहे 130 करोड के सड़कों के विकास कार्य – विक्रमादित्य सिंह
रामपुर , 14 नवंबर, 2023 । रामपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 10 सड़कों की स्वीकृति केंद्र सरकार से प्राप्त हुई है। सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए 2800 करोड़ रूपए मिले हैं जिसमें रामपुर क्षेत्र की 10 सड़कें हैं जिनका कार्य एक माह के भीतर आरम्भ हो जायेगा। इसके अतिरिक्त, विधायक प्राथमिकता में नाबार्ड के तहत 6 सड़कें 33 करोड़ रुपये की।
इस वित्तीय वर्ष में 130 करोड़ रूपए के सड़कों के विकास कार्य रामपुर क्षेत्र में करवाए जायेंगे। जो राजा वीरभद्र सिंह के समय के अधूरे पड़े विकास कार्य हैं उनको भी पूरा करने के प्रयास किये जायेंगे जिसमें ननखड़ी कॉलेज का कार्य और ज्यूरी में डिग्री कॉलेज की घोषणा की गई थी पर उसपर कोई कार्य नहीं हुआ। इसी प्रकार कोटला में इंजीनियरिंग कॉलेज की भी जल्द से जल्द शुरुआत करवाई जाएगी। अन्य विकास कार्यों को गति देने के लिए समय-समय पर क्षेत्र के दौरे किये जायेंगे।