Breaking NewsHealthhimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsSafety & WellnessState Newsमनोरंजनशिमलाहिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश एड्स नियंत्रण समिति 1 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक अनेक जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन पूरे प्रदेश में कर रही है
फ्लैश मॉब नृत्य द्वारा छात्राओं ने एचआईवी एड्स व नशे से दूर रहने का संदेश दिया
हिमाचल न्यूज़ डेली (Himachal News Daily)
शिमला, 02 दिसम्बर, 2023 । हिमाचल प्रदेश एड्स नियंत्रण समिति द्वारा विश्व एड्स दिवस के अंतर्गत एक फ्लैश मॉब नृत्य (Flash Mob Dance) का आयोजन शिमला के संजौली में किया गया। सेंट बीड्स महाविद्यालय (St. Beads College) की छात्राओं ने एचआईवी एड्स जागृति व नशे से दूर रहने का संदेश देने के लिए फ्लैश मॉब नृत्य द्वारा आम जनता को जागृत करने का प्रयास किया।
फ्लैश मॉब नृत्य कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने व एचआईवी के साथ जी रहे लोगों के साथ भेदभाव न करने का भी संदेश दिया । हिमाचल प्रदेश एड्स नियंत्रण समिति 1 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक अनेक जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन पूरे प्रदेश में कर रही है ताकि लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया जा सके।