Breaking Newshimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsState Newsजॉब करियरनाहनशिक्षा/एजुकेशनसरकारी नौकरीसिरमौरहिमाचल प्रदेश
सिरमौर जिला में शास्त्री शिक्षक के पद भरे जाएंगे, 8 से 11 जनवरी तक होगी काउंसलिंग
हिमाचल न्यूज़ डेली (Himachal News Daily)
नाहन, 31 दिसंबर, 2023 । शिक्षा विभाग सिरमौर जिले में शास्त्री शिक्षक (सी. एंड वी.) वर्ग के पद बैच वाइज आधार पर साल-2024 में भरने जा रहा है। यह जानकारी प्रारंभिक शिक्षा उप-निदेशक, सिरमौर अनुपम गुप्ता ने शनिवार को यहां दी। बता दें कि पूर्व में किन्हीं प्रशासनिक कारणों से शास्त्री शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी, जो अभी हटा दी गई है।
उन्होंने बताया कि शास्त्री शिक्षक पदों को भरने की काउंसलिंग भर्ती प्रक्रिया आगामी 8 से 11 जनवरी तक पूरी की जाएगी। इन पदों के लिए जो अभ्यर्थी पूर्व में 17 से 18 नवंबर, 2023 के दौरान काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले चुके हैं, उन्हें काउंसलिंग प्रक्रिया में दोबारा भाग लेने की जरूरत नहीं हैं।