Breaking Newshimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsState News

7 उपाध्यक्षों और 5 सचिवों सहित भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा घोषित 

इमराना खान मंडी और याकूब खान चुराह होंगे महामंत्री

हिमाचल न्यूज़ डेली (Himachal News Daily)

शिमला, 13 जनवरी 2024 । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बिलाल अहमद ने मोर्चा पदाधिकारियों की घोषणा की।  बिलाल ने इमराना खान मंडी और याकूब खान चुराह को अपनी टीम का महामंत्री घोषित किया। 7 उपाध्यक्षों के रूप में उन्होंने मोहम्मद सुलेमान, फारूख भट, मुनीर अख्तर लाली, मोहम्मद अकरम, फैल मुहम्मद, इन्दु बाला और शमशाद अली को जिम्मेवारी सौंपी।

5 सचिवों की घोसना कुछ इस प्रकार है कामिल मोहम्मद, अब्दुल गनी, जीन्नत खान सलीम और संजू शेख को घोषित किया।
देश कोषाध्यक्ष आसिफ भट्ट, प्रवक्ता इल्मदीन,  मीडिया प्रभारी सलीम, कार्यालय सचिव जाहीद अजीज और आई0टी0 संयोजक आरूष पठान होंगे।
बिलाल ने जिला अध्यक्षों को घोषणा करते हुए बताया की चम्बा से मुनियान खान, कागड़ा से बशिर खान, नूरपुर से कासमदीन, देहरा से वलीमहोम्मद, पालमपुर से आलमदीन, कुल्लू से इब्राहिम, मंडी से सितार मोहम्मद, सुंदरनगर से मोहम्मद आफताब, हमीरपुर से नजीर मोहम्मद, ऊना से बसीर मोहम्मद, बिलासपुर से मोहम्मद इमरान, सोलन से मोहम्मद आशिक, सिरमौर से मोहम्मद यामिन अली, महासू से आरिफ मोहम्मद और शिमला से रहमान जिला अध्यक्ष होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!