Breaking Newshimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsState Newsचम्बाहिमाचल प्रदेश
पांगी में किसानों को वितरित किए जाएंगे निशुल्क हींग के पौधे- कृषि विकास अधिकारी पांगी
इच्छुक किसान कार्यालय में जल्द करवाए नाम पंजीकृत
हिमाचल न्यूज़ डेली (Himachal News Daily)
पांगी, 14 जनवरी 2024 । कृषि विकास अधिकारी पांगी नरेश कुमार नायक ने जानकारी देते हुए बताया की कृषि विभाग द्वारा घाटी में हींग की खेती को बढ़ावा देने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में किसानों को विभाग द्वारा नि:शुल्क हींग के पौधे फरवरी माह में वितरित किए जाएंगे। उन्होंने घाटी के इच्छुक किसानों से आह्वान किया है कि जिनके पास दो बीघा भूमि उपलब्ध है, वे कृषि विभाग के किलाड़ कार्यालय में अपना नाम जल्द पंजीकृत करवा लें।