Breaking Newshimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsState Newsशिमलाहिमाचल प्रदेश
17, 18 जनवरी को नव बहार से वाया बागवानी निदेशालय मार्ग रहेगा बंद

हिमाचल न्यूज़ डेली (Himachal News Daily)
शिमला, 15 जनवरी, 2024 । शिमला शहर के नव बहार से वाया बागवानी निदेशालय कार्यालय मार्ग चौड़ीकरण कार्य के चलते 17 और 18 जनवरी 2024 को बंद रहेगा।
इस सम्बन्ध में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजित कुमार भारद्वाज आज यहाँ अनुमति प्रदान की गई है। इस दौरान इस मार्ग पर केवल आपातकालीन वाहनों को चलने की अनुमति होगी।