Breaking Newshimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsराजनीतीशिमलाहिमाचल प्रदेश
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एक फरवरी को राजीव भवन शिमला में
शिमला, 29 जनवरी, 2024 । हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष अमित नंदा ने यहाँ जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में देश भर अनुसूचित जाति विभाग के सभी राज्य अध्यक्षों के अतिरिक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य,राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य एवं अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रभारी डॉक्टर के राजू व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश लिलोथिया की विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
नंदा ने बताया कि बैठक में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुकखू व हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री , स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर कर्नल डॉ धनीराम शांडिल, आयुष व युवा सेवाएँ एवं खेल मंत्री यादविनदर गोमा उपाध्यक्ष विधानसभा विनय कुमार सी पी एस मोहन लाल ब्राकटा , किशोरी लाल व अनुसूचित जाति विधानसभा क्षेत्रों के सभी कांग्रेस विधायक उपस्थित रहेंगे ।
बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी व अनुसूचित जाति का कांग्रेस पार्टी में महत्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा होगी । बैठक के दुसरे सत्र में एल डी एम (नेतृत्व विकास योजना )के अंतर्गत अनुसूचित जाति जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के समन्वयको के साथ विस्तृत चर्चा की जाएगी जिसमें इस वर्ग से संबंधित युवा नेतृत्व को उभारने के लिए ज़मीनी स्तर पर क्या प्रयास किए जाने चाहिए पर बल दिया जाएगा ।इससे पूर्व 31 जनवरी को पीटर हॉफ में शाम को कुछ बुद्धिजीवियों के साथ एक वार्तालाप भी रखी गई है । अमित नंदा ने कहा कि बैठक की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है तथा सभी प्रतिभागियों व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत हिमाचली वाद्य यंत्रों व परम्परा के साथ राज्य अतिथि गृह पीटर हॉफ मे 31 जनवरी की सायं तथा 1 फ़रवरी को राजीव भवन शिमला में किया जाएगा ।