Breaking Newshimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsState Newsखेलशिमलाहिमाचल प्रदेश
धरोगड़ा ने जीता 40 प्लस क्रिकट प्रतियोगिता
ललित भंडारी को मिला मैन ऑफ द सीरीज का खिताब
शिमला, 14 फरवरी, 2024 । गोल्डन ग्लोब कप 40प्लस का आयोजन शिवालिक स्टेडियम बठोरा में करवाया गया। 40+ योगेश्वर कुमार व दलीप मेहता द्वारा नेहरू युवक मंडल के सौजन्य से करवाया गया। जिसमें आठ टीमों ने भाग लिया । फाइनल मैच धरोगड़ा व रॉयल ब्रदर्स मोगड़ा के बीच खेला गया जिसमें धरोगड़ा टीम विजेता बनी। उप विजेता मोगड़ा टीम रही। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राज्य सहकारी बैंक हिमाचल प्रदेश के निदेशक हरिकृष्ण हिमराल व जिला परिषद कुमारी रीना उपस्थित रहीं। खिलाड़ियों द्वारा मुख्य अथिति का डोल नगाडो के साथ जोर शोर से स्वागत किया गया। हरिकृष्ण हिमराल ने विजेता व उप-विजेता टीम को पुरसस्कृत किया। विजेता टीम को ट्रॉफी प्लस राशि 50,000/- ओर उप-विजेता टीम को ट्रॉफी प्लस 35000/- राशि दी गई ।
उन्होंने आयोजको इस तरह गतिविधिओं को करवाने के प्रोत्साहित किया जिससे सभी खिलाडी शारीरिक व मानसिक रूप फिट रह सके। उन्होंने कहा कि खेल ही एक मात्र माध्यम जिससे हर इंसान दबाव रहित रह सकता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों के माध्यम से नशें दूर रखा जा सकता है।इस आयोजन में उपस्थित होने के लिए आयोजको ने हरिकृष्ण व कुमारी रीना का धन्यवाद किया। आयोजकों ने कहा कि उम्मीद करते है आगे भी इसी तरह का मार्गदर्शन करते रहेंगे! सभी 40+ डायरेक्टरों ने इस आयोजन में भरपूर साथ दिया।
कमलेश शर्मा, दीप राम हेट्टा, रूप लाल, ललित भंडारी, दिनेश कश्यप, नित्यानंद, धनी राम, पवन भंडारी, ललित, यशवंत वर्मा, महिंदर, गोवर्धन, ऑन लाइन स्कोरिंग व लाइव स्ट्रिमिंग के लिए सीमा मेहता व सतीश मेहता का भी धन्यवाद.किया है।
इस सफल आयोजन कार्यक्रम में प्रतियोगिता में मैन ऑफ़ दी सीरीज ललित भंडारी रहे। वरिष्ठ खिलाडी खेम राज को भी मुख्य अथिति द्वारा सम्मानित किया गया।