Breaking Newshimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsState Newsइंगलिश न्यूजशिमलाहिमाचल प्रदेश
जिला निर्वाचन अधिकारी ने फागु ईवीएम वेयर हाउस में एफएलसी की तैयारियों का लिया जायजा
22 फरवरी से शुरू होगी 25 नंबर कंट्रोल यूनिट की एफएलसी प्रक्रिया
शिमला , 21 फरवरी, 2024 । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज फागु स्थित ईवीएम वेयर हाउस का दौरा किया और 22 फरवरी 2024 से शुरू हो रही ईवीएम/वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जाँच (एफएलसी) की तैयारियों का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन अधिकारी हमीरपुर से 25 नंबर कंट्रोल यूनिट जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला को आबंटित की गई हैं जिनकी एफएलसी का कार्य 22 फरवरी प्रातः 9 बजे से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुरू होना हैं।
उपायुक्त ने अधिकारियों को एफएलसी के लिए पूरे प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजित भारद्वाज, उपमंडल दंडाधिकारी ठियोग मुकेश शर्मा, तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।