स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्तरोन्नत होगा चुवाड़ी महाविद्यालय– विधानसभा अध्यक्ष
वर्ष 2027 तक सड़क सुविधा से जुड़ेंगे भटियात के सभी गांव
हिमाचल न्यूज़ डेली (Himachal News Daily)
चंबा, (चुवाड़ी) 09 मार्च। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय चुवाड़ी को अगले शैक्षणिक सत्र से स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्तरोन्नत किया जाएगा । वे आज राजकीय महाविद्यालय चुवाड़ी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि भाग लेते हुए बोल रहे थे। कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि चूंकि चुवाड़ी राजकीय महाविद्यालय विधानसभा क्षेत्र भटियात तथा आसपास के बहुत बड़े इलाके में उच्च शिक्षा का प्रमुख संस्थान है। साथ में ग्रामीण परिवेश के अनुरूप महाविद्यालय ने अपनी विशेष पहचान बनाई है। ऐसे में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए अगले शैक्षणिक सत्र में यहां विभिन्न विषयों की स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करने के साथ-साथ बीसीए तथा पीजीडीसीए अध्ययन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
अधोसंरचना विकास की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त भवन बनाने को लेकर आवश्यक कदम भी उठाए जा रहे हैं। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने की दृष्टि से राजकीय महाविद्यालय चुवाड़ी तथा सिहुन्ता में प्राध्यापकों के सभी पदों को प्राथमिकता के आधार पर भर गया है। कुलदीप सिंह पठानिया ने आगे कहा कि सड़क, शिक्षा , स्वास्थ्य तथा सामाजिक सेवा क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता प्रदान की गई है। विकास कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2027 तक विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव को सड़क सुविधा से जोड़ दिया जाएगा।