Breaking Newshimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsचम्बाहिमाचल प्रदेश

स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्तरोन्नत होगा चुवाड़ी महाविद्यालय– विधानसभा अध्यक्ष

वर्ष 2027 तक  सड़क सुविधा से  जुड़ेंगे भटियात के सभी गांव 

हिमाचल न्यूज़ डेली (Himachal News Daily)

चंबा, (चुवाड़ी) 09 मार्च। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा  कि राजकीय महाविद्यालय चुवाड़ी को अगले शैक्षणिक सत्र  से स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्तरोन्नत  किया जाएगा । वे आज राजकीय महाविद्यालय चुवाड़ी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह  में मुख्य अतिथि भाग लेते हुए बोल रहे थे। कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा  कि चूंकि चुवाड़ी राजकीय महाविद्यालय विधानसभा क्षेत्र भटियात तथा  आसपास के बहुत बड़े  इलाके में उच्च शिक्षा का प्रमुख संस्थान है। साथ में ग्रामीण परिवेश  के अनुरूप महाविद्यालय ने अपनी विशेष पहचान बनाई है। ऐसे में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए  अगले शैक्षणिक  सत्र में यहां विभिन्न विषयों की स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करने के साथ-साथ बीसीए तथा पीजीडीसीए अध्ययन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

अधोसंरचना विकास की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त भवन बनाने को लेकर आवश्यक कदम भी उठाए जा रहे हैं। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने की दृष्टि से राजकीय महाविद्यालय चुवाड़ी तथा सिहुन्ता में प्राध्यापकों के सभी पदों को  प्राथमिकता के आधार पर भर गया है। कुलदीप सिंह पठानिया ने आगे कहा कि सड़क, शिक्षा , स्वास्थ्य तथा सामाजिक सेवा क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता प्रदान की गई है। विकास कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2027 तक  विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव को सड़क सुविधा से जोड़ दिया जाएगा।

 इससे पहले  कुलदीप सिंह पठानिया ने दीप प्रज्वलित कर   समारोह का विधिवत शुभारंभ  किया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इस दौरान   आकर्षक पहाड़ी, हिंदी, पंजाबी सांस्कृतिक  कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब समां  बांधा। विधानसभा अध्यक्ष ने  सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए 31 हजार  की धनराशि देने की  घोषणा की। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये। उन्होंने विभिन्न बहुआयामी गतिविधियों में विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित बनाने को लेकर महाविद्यालय प्रबंधन तथा प्राध्यापक वर्ग की  सरहना भी की। कुलदीप सिंह पठानिया  का समारोह में  पधारने पर महाविद्यालय  प्रबंधन   एवं स्थानीय लोगों द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया ।
प्राचार्य डॉ.  पीएल भाटिया ने  वार्षिक  प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सदस्य निदेशक मंडल राज्य वन निगम चेला कृष्ण चंद,उपाध्यक्ष  नगर  पंचायत चुवाड़ी सुरेंद्र चाढक, सचिव जिला कांग्रेस कमेटी राजीव कौशल,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विजय  कंवर, एसडीएम पारस अग्रवाल, वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, थाना प्रभारी रमन चौधरी, अधिशासी अभियंता विद्युत पंकज राठौर,लोक निर्माण हर्ष पूरी, विद्युत पंकज राठौर, जल शक्ति  राकेश ठाकुर, खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार  सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक तथा स्थानीय गणमान्य लोग  इस अवसर पर  उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!