सेना भर्ती कार्यालय मंडी से विगत वर्ष की अपेक्षा इस बार हुआ 21 प्रतिशत अधिक उम्मीदवारों का चयन
सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 मार्च 2024 तक करें
हिमाचल न्यूज़ डेली (Himachal News Daily)
मंडी, 13 मार्च, 2024 । निदेशक कर्नल डीएस सामंत ने जानकारी दी कि सेना भर्ती कार्यालय मंडी द्वारा 20 दिसंबर से 26 दिसंबर 2023 तक मंडी, कुल्लू और लाहौल – स्पीति जिले के युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती का आयोजन पड्डल ग्राउंड मंडी में किया गया था। सभी रिक्त पदों पर विगत वर्ष की अपेक्षा इस बार २१ प्रतिशत अधिक उम्मीदवारों का चयन किया है। सभी पदों का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यहाँ से 402 उम्मीदवारों का विभिन्न पदों जैसे की अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क/एस के टी, अग्निवीर टेक्निकल (तकनीकी) और अग्निवीर ट्रेडमेन के लिए चयन हुआ है। पिछली साल की अपेक्षा 37 प्रतिशत अधिक उम्मीदवारों का सफल होना मंडी, कुल्लू और लाहौल – स्पीति के युवाओं की कड़ी मेहनत और रूचि को दिखाता है और ये उनके लिए तथा सेना भर्ती कार्यालय मंडी के लिए गौरव की बात है। सेना भर्ती कार्यालय मंडी द्वारा दिनांक 23 अप्रैल से 28 अप्रैल तक सभी सफल उम्मीदवारों को भिन्न भिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों पर भेजा जायेगा ।