बिकने वाले की क़ीमत दो कौड़ी की नहीं रहती- कांग्रेस
हरीश जनार्था व सुरेश कुमार बोले, भाजपा का दामन थामने वाले छह बागियों ने ईमान बेचा
शिमला, 31 मार्च, 2024 । विधायक हरीश जनार्था व सुरेश कुमार ने कहा है कि पाला बदल कर भाजपा का दामन थामने वाले कांग्रेस के छह बाग़ियों ने अपना ईमान बेचा और हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं के साथ विश्वासघात किया। उन्होंने कहा कि बिकने वाले इंसान की क़ीमत दो कौड़ी की नहीं रह जाती है। राज्यसभा चुनाव के दौरान छह बाग़ियों ने न सिर्फ पार्टी के साथ दग़ाबाज़ी की, बल्कि अपने चुनाव क्षेत्र की जनता की भावनाओं का अपमान भी किया।
मात्र सवा साल पहले यह सभी कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर विधानसभा चुनाव लड़े और कांग्रेस पार्टी की नीतियों में विश्वास करते हुए मतदाताओं ने इन्हें विजयी बनाया, लेकिन अपने निजी स्वार्थ के चलते अब इन्होंने जनता पर उप-चुनाव का अनावश्यक बोझ थोप दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी से दगाबाज़ी करने वालों और अपने चुनाव क्षेत्र की जनता का भरोसा तोड़ने वालों को जनता कभी माफ़ नहीं करेगी। यह तय है कि सभी छह विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी विजयी होंगे और बाग़ियों की हार निश्चित है। प्रदेश की जनता बाग़ियों की कारगुज़ारियों पर थू-थू कर रही है और अब उनकी झूठी बातों में प्रदेश की जनता आने वाली नहीं है।