Breaking Newshimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsState Newsचम्बाहिमाचल प्रदेश
एशियन शूंटिंग चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल विजेता फरहान मिर्जा को यूथ आइकॉन नियुक्त- उपायुक्त
शिमला, 01 अप्रैल, 2024 । लोकसभा चुनाव-2024 में मतदाता सहभागिता वृद्धि के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा द्वारा जिला में विभिन्न श्रेणियों के चार स्वीप आइकॉन नियुक्त किए गए हैं यह जानकारी उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि जिला में विभिन्न वर्गों के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक व आकर्षित करने के उद्देश्य से इन आइकान की नियुक्ति की गई है।
सामान्य आइकान में पदम श्री ललिता वकील , कला और संस्कृति में पद्मश्री मुशाफिर राम और पद्मश्री डा विजय शर्मा को आइकॉन नियुक्त किया गया है जबकि एशियन शूंटिंग चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल विजेता फरहान मिर्जा को यूथ आइकॉन नियुक्त किया गया है। उपायुक्त चंबा ने बताया कि सभी आइकॉन के द्वारा जिला में मतदाता जागरूकता अभियान और अधिक बल मिलेगा।