Breaking Newshimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsState Newsजॉब करियरटेक्नोलॉजीदेश दुनियांनई दिल्लीनौकरीशिक्षा/एजुकेशनसरकारी नौकरीहिमाचल प्रदेश

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा, 2023 का अंतिम परिणाम घोषित किया

नई दिल्ली, 16 अप्रैल, 2024 । संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सितंबर 2023 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2023 की लिखित परीक्षा और जनवरी-अप्रैल 2024 में आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार के परिणाम के आधार पर, योग्यता (मेरिट) के क्रम में नियुक्ति के लिए अनुशंसित उम्मीदवारों की सूची निम्नलिखित हैः

  1. भारतीय प्रशासनिक सेवा
  2. भारतीय विदेश सेवा
  3. भारतीय पुलिस सेवा और
  4. केन्द्रीय सेवाएं, ग्रुप ‘ए’ और ग्रुप ‘बी’

2. निम्नलिखित विवरण के अनुसार नियुक्ति के लिए कुल 1016 उम्मीदवारों की अनुशंसा की गई है:

सामान्य  ईडब्ल्यूएस ओबीसी एससी एसटी कुल
347

(07 बेंचमार्क दिव्यांगता-1, 04 बेंचमार्क दिव्यांगता -2, 03 बेंचमार्क दिव्यांगता-3 एवं 02 बेंचमार्क दिव्यांगता-5 सहित)

115

(01 बेंचमार्क दिव्यांगता-1, शून्य बेंचमार्क दिव्यांगता-2, 01 बेंचमार्क दिव्यांगता-3 एवं शून्य बेंचमार्क दिव्यांगता-5 सहित)

303

(07 बेंचमार्क दिव्यांगता-1, 02 बेंचमार्क दिव्यांगता-2, 01 बेंचमार्क दिव्यांगता-3 एवं 01 बेंचमार्क दिव्यांगता-5 सहित)

165

(01 बेंचमार्क दिव्यांगता-1, शून्य बेंचमार्क दिव्यांगता-2, शून्य बेंचमार्क दिव्यांगता-3 एवं शून्य बेंचमार्क दिव्यांगता-5 सहित)

86

(शून्य बेंचमार्क दिव्यांगता-1,  शून्य बेंचमार्क दिव्यांगता-2, शून्य बेंचमार्क दिव्यांगता-3 एवं शून्य बेंचमार्क दिव्यांगता-5 सहित)

1016

(16 बेंचमार्क दिव्यांगता-1, 06 बेंचमार्क दिव्यांगता-2, 05 बेंचमार्क दिव्यांगता-3 एवं 03 बेंचमार्क दिव्यांगता-5 सहित)

 

3. सिविल सेवा परीक्षा नियम 2023 के नियम 20 (4) एवं (5) के अनुसार आयोग ने उम्मीदवारों की निम्नानुसार एक समेकित आरक्षित सूची बनाई है:

सामान्य ईडब्ल्यूएस ओबीसी एससी एसटी बेंचमार्क दिव्यांगता-1 बेंचमार्क दिव्यांगता-2 कुल
120 36 66 10 04 02 02 240

 

4. विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति परीक्षा के नियमों में निहित प्रावधानों पर समुचित रूप से विचार करते हुए उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के अनुसार की जाएगी। सरकार द्वारा भरी जाने वाली सूचित रिक्तियों की संख्या निम्नानुसार है-

 

सेवा सामान्य ईडब्ल्यूएस ओबीसी एससी  एसटी कुल
भारतीय प्रशासनिक सेवा 73 17 49 27 14 180
भारतीय विदेश सेवा 16 04 10 05 02 37
भारतीय पुलिस सेवा 80 20 55 32 13 200
केन्द्रीय सेवाएं ग्रुप ‘ए’ 258 64 160 86 45 613
ग्रुप ‘बी’ सेवाएं 47 10 29 15 12 113
कुल 474 115 303 165 86 1143*

 

*बेंचमार्क दिव्यांगता की 37 रिक्तियां सहित (16 पीडब्ल्यूबीडी-1, 06 पीडब्ल्यूबीडी-2, 05 पीडब्ल्यूबीडी-3 एवं 10 पीडब्ल्यूबीडी-5)

5. 355 अनुशंसित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है ।

6. संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा भवन के पास एक “सुविधा काउंटर” स्थित है। उम्मीदवार अपनी परीक्षा/भर्ती से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी/स्पष्टीकरण, व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष संख्या 23385271/23381125/23098543 पर कार्य दिवसों के दौरान प्रातः 10.00 बजे से लेकर सायं 5.00 बजे के बीच प्राप्त कर सकते हैं। परिणाम, यूपीएससी वेबसाइट यानी http//www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध होगा। परिणाम घोषित होने की तिथि से 15 दिनों के भीतर उम्मीदवारों के प्राप्तांक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

अंग्रेजी में परिणाम देखने के लिए क्लिक करें

हिंदी में परिणाम देखने के लिए क्लिक करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!