Breaking Newshimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsState Newsक्राइम हादसाशिमलाहिमाचल प्रदेश

चुनावों के मद्देनजर, पुलिस विभाग ने निष्पक्ष और सुरक्षित चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने, कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास तेज

शिमला, 12 अप्रैल, 2024 । प्रदेश में चुनावों के मद्देनजर, पुलिस विभाग ने निष्पक्ष और सुरक्षित चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने, कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास तेज कर दिए हैं। इन प्रयासों के तहत, पुलिस ने नशीली दवाओं और शराब से संबंधित अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए मादक पदार्थ अधिनियम और आबकारी अधिनियम के तहत सक्रिय कदम उठाए गए हैं।

प्रदेश में 16.03.2024 से आचार संहिता लागु होने के पश्चात नश तस्करों व अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस विभाग द्वारा मु0 1,71,95,721 रूपये के नषीले पदार्थ व मु0 110,61,333 रूपये की अवैध षराब बरामद की गई है। NDPS Act के अंर्तगत 188 अभियोग दर्ज किये गए है, जिसमें 27.59 किलोगा्रम चरस, 1153ण्97 ग्राम हैरोइन, 28170 नशीली दवाईयां, 133211 अफीम के पौधे, 1.759 गा्रम गांजा व 6.09 गा्राम स्मैक जब्त की गई हैं । इसके अतिरिक्त EXCISE ACT के अंर्तगत 534 अभियोग दर्ज किए गए हैं ।

जिसमें 17921.417 लीटर देसी शराब, 4572.515 लीटर अंग्रेजी शराब, 1314.805 लीटर अवैध शराब तथा 692.01 लीटर बीयर जब्त की गई है। इसके अतिरिक्त मु0 22,63,510 रूपये की नगदी व मु0 10,75,760 रूपये की अन्य बहुमुल्य वस्तुए भी बरामद की गई है।
 चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रदेश में जारी । ARMED LICENSED WEAPON  को जमा करवाने हेतू समस्त पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिषा निर्देष जारी किए गए है। समस्त जिलों में LICENSED WEAPON  को जमा करवाने हेतू विशेष अभियान चलाया गया है जिसके अन्तर्गत प्रदेश भर में 12.04.2024 सुबह 6 बजे तक 64.7 प्रतिशत LICENSED WEAPON को जमा कर लिया गया है।

इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा दं0प्र0सं0 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत प्रदेश में आचार संहिता लागु होने के पश्चात 134 मामलों में Preventive Action निवारक कार्यवाही के तहत कार्यवाही की है, जिनमें 284 व्यक्तियों को पाबंद (BOUND DOWN) किया गया है ताकि चुनाव के दौरान संभावित उपद्रवियों पर अंकुश लगाकर चुनावी प्रक्रिया की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा
सके। संदेहास्पद गतिविधियों की निगरानी हेतू खुफिआ तन्त्र विकसित किया गया है। संदिग्ध स्थानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है व पड़ोसी राज्यों के साथ समन्वय भी स्थापित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!