संसदीय व विधानसभा क्षेत्रों के लिए चौथे दिन 18 नामांकन दाखिल
शिमला, 10 मई, 2024 । निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि नामांकन के चौथे दिन आज संसदीय क्षेत्र हमीरपुर से सतपाल सिंह रायजादा (54) सुपुत्र प्रेम लाल सिंह, गांव लाल सिंघी, डाकघर रेनसारी, तहसील व जिला ऊना ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी, अंजना देवी (52) पत्नी सतपाल सिंह रायजादा, गांव लाल सिंघी, डाकघर रेनसारी, तहसील व जिला ऊना ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस के कवरिंग प्रत्याशी तथा कुलवंत सिंह (56) सुपुत्र तिहडू राम, गांव भल्लू, डा0 बरठीं, तहसील झण्डूता, जिला बिलासपुर ने भारतीय जवान किसान पार्टी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
मण्डी संसदीय क्षेत्र से नरेन्द कुमार (54) सुपुत्र आजाद सिंह, गांव व डाकघर टिक्कर, तहसील बल्ह, जिला मण्डी ने राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी व विनय कुमार (42) सुपुत्र धर्म चन्द, गांव व डाकघर सिरडी, तहसील भरमौर, जिला चम्बा ने अखिल भारतीय परिवार पार्टी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से राजीव (62) सुपुत्र ओम प्रकाश, गांव व डाकघर जसूर, तहसील नूरपुर, जिला कांगड़ा ने भारतीय जनता पार्टी और अचल सिंह (59) सुपुत्र त्रिलोक सिंह, गांव टिकरू, डाकघर संघोल, तहसील जयसिंहपुर, जिला कांगड़ा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
शिमला संसदीय क्षेत्र से रोबट कुमार (37) सुपुत्र कान्ति प्रकाश, गांव ढबलोग, डाकघर ममलीग, तहसील कन्डाघाट, जिला सोलन ने जनता कांग्रेस तथा मदन लाल (43) सुपुत्र राम लाल, गांव शहलोग जोगियां, डाकघर सायरी, तहसील कंडाघाट, जिला सोलन ने अखिल भारतीय परिवार पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से राकेश कुमार (46) सुपुत्र श्री बाल कृष्ण, गांव व डाकघर पद्दर, तहसील धर्मशाला, जिला कांगड़ा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से राजेन्द्र सिंह (58) सुपुत्र राम, गांव ग्रोडू मिहालियां, डाकघर पटलांदर, तहसील सुजानपुर, जिला हमीरपुर ने भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार और अनिता कुमारी (52) पत्नी राजेन्द्र सिंह, गांव ग्रोडू मिहालियां, डाकघर पटलांदर, तहसील सुजानपुर, जिला हमीरपुर ने निर्दलीय प्रत्याशी, अनिल राणा (33) सुपुत्र श्री रणजीत सिंह रेहाल, गांव थाटी गुदरांला, डाकघर खेड़ी, तहसील सुजानपुर, जिला हमीरपुर ने निर्दलीय प्रत्याशी, रणजीत सिंह राणा (67) सुपुत्र जैशी राम, गांव कच्छ, डाकघर बीड़-बघेरा, तहसील सुजानपुर जिला हमीरपुर ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस, राजेश कुमार (50) सुपुत्र सीता राम, वार्ड नम्बर-6, नखरेहाड़ सोरां, गांव टिब्बी, तहसील व जिला हमीरपुर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
बड़सर विधानसभा क्षेत्र से इन्द्रदत्त लखनपाल (62) सुपुत्र शालीग्राम लखनपाल, गांव कोवा, डाकघर भखरेड़ी, तहसील बड़सर, जिला हमीरपुर ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से दवेंद्र कुमार (50) सुपुत्र प्यार सिंह, गांव व डाकघर चराड़ा, तहसील बंगाणा, जिला ऊना ने भारतीय जनता पार्टी और विवेक शर्मा (47) सुपुत्र राम नाथ, गांव व डाकघर बरनोह, तहसील व जिला ऊना ने इंडियन नेशल कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
विधानसभा क्षेत्र लाहौल-स्पिति व गगरेट में नामांकन के चौथे दिन कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ।