Breaking Newshimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsState Newsराजनीतीशिमलाहिमाचल प्रदेश
काला सच सामने आने पर तिलमिलाए सुधीर शर्मा- पठानिया
हिमाचल न्यूज़ डेली (Himachal News Daily)
शिमला, 25 मई, 2024 । राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया ने धर्मशाला से भाजपा उम्मीदवार सुधीर शर्मा पर पलटवार करते हुए कहा कि है कि उनका काला सच सामने आने के बाद वे तिलमिलाए हुए हैं और मुख्यमंत्री पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा धर्मशाला के लीडर नहीं बल्कि डीलर हैं और उन्होंने जनसेवा को छोड़कर प्रॉपर्टी डीलिंग का अभियान छेड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा को धर्मशाला की जनता को बताना चाहिए कि उनके ड्राईवर के पास 10 करोड़ की सम्पत्ति कहां र्से आइं और पिछले तीन साल में धर्मशाला और उसके आसपास 83 सम्पत्तियां की खरीद-फरोख्त किसने की।
भवानी सिंह पठानिया ने कहा कि धर्मशाला की जनता उनका सच जान चुकी है और अब वह पूरी तरह से बौखलाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बेनामी सौदों की जांच कर रही है और जल्द ही प्रदेश की जनता के सामने सभी साक्ष्य रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने पिछले वर्ष आई आपदा के दौरान अपनी जमा पूंजी से 51 लाख रूपये आपदा प्रभावितों के लिए दिए, जो पूरे देश के सामने एक अद्वितीय उदाहरण है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ईमानदारी और सच्चे मन से प्रदेश एवं प्रदेश के लोगों के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं।
यही नहीं जब वे दो महीने के लिए बीमार हुए, तब भी प्रदेश के विकास के लिए योजनाएं बनाते रहे और आर्थिक संसाधनों में बढ़ौतरी के उपाय ढंूढते रहे। उनके अथक प्रयासों का ही नतीजा है कि एक वर्ष में हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति में 20 प्रतिशत का सुधार आया है और राज्य सरकार ने 2200 करोड़ रूपये का अतिरिक्त राजस्व अर्जित किया है। योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष ने कहा कि सुधीर शर्मा कल तक कांग्रेस पार्टी को अपनी मां का दर्जा देते रहे लेकिन उन्होंने पैसों के लिए अपनी मां का ही सौदा कर दिया। आज वह महिला विरोधी, युवा विरोधी और हिमाचल विरोधी भाजपा की गोद में बैठकर कांग्रेस नेताओं पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।