Breaking Newshimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsState Newsराजनीतीशिमलाहिमाचल प्रदेश
भाजपा विधायक दल की बैठक विपिन सिंह परमार की अध्यक्षता में

शिमला, 22 मार्च, 2024 । भाजपा विधायक दल की बैठक विधायक विपिन सिंह परमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सतपाल सत्ती, रणधीर शर्मा, हंस राज, प्रकाश राणा, पवन काजल, सौरिंदर शौरी, दिलीप ठाकुर, दीपराज, रणवीर निक्का, विनोद कुमार, बलबीर वर्मा, इंदर सिंह गांधी, रीना कश्यप, पूर्ण चंद, जनक राज, लोकिंद्र कुमार और भाजपा महामंत्री बिहारी लाल शर्मा उपस्थित रहे।
भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि विधायक दल की बैठक में लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति पर विस्तृत रूप में चर्चा की गई। पार्टी के धरातल पर विभिन्न कार्यक्रम चल रहे हैं उनके सफल आयोजन के ऊपर भी एक सटीक रणनीति तय की गई। त्रिदेव सम्मेलन, माइक्रो डोनेशन, लाभार्थी संपर्क, पन्ना प्रमुख सम्मेलन, मेरा बूथ सबसे मजबूत ऐसे काफी कार्यक्रमों के बारे में एक ठोस नीति तैयार की गई।
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को दिल्ली जाना पड़ गया इस कारण बैठक की अध्यक्षता विधायक विपिन सिंह परमार द्वारा की गई। उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में सभी संसदीय क्षेत्रों में अच्छे कार्यक्रम करें और कार्यकर्ताओं के सहयोग से एक बड़ी जीत हासिल करें इसको लेकर विस्तृत चर्चा कीगई।