मुख्यमंत्री ने सांगला वैली पर आधारित वृत्तचित्र का ब्रोशर व टीजर जारी किया
हिमाचल न्यूज़ डेली (Himachal News Daily)
शिमला, 12 जुलाई, 2024 । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां आगामी वृत्तचित्र फिल्म ‘सांगला वेली- द स्वीट्जरलैंड ऑफ इंडिया’ का ब्रोशर और टीजर जारी किया। इस ब्रोशर में जिला किन्नौर की सांगला घाटी के नैसर्गिक सौंदर्य और अनछुए पर्यटन स्थलों को प्रदर्शित किया गया है। पंजाब के लेखक और प्राकृतिक प्रेमी एडवोकेट हरप्रीत संधु द्वारा तैयार किए गए इस वृत्तचित्र में सांगला घाटी की हरी-भरी वादियों, शांत परिदृश्य और मनोरम पहाड़ों को हिमाचल की शान के रूप में दर्शाया गया है।
Nominations for the National Teachers’ Award 2024 are open. The purpose of the National Teachers’ Award is to celebrate the unique contribution of some of the finest teachers in the country and to honor those teachers who through their commitment and industry have not only improved the quality of school education but also enriched the lives of their students. The last date for receiving online nominations is 15.7.2024
उन्होंने कहा कि हरप्रीत संधु ने सांगला घाटी के मनमोहक परिदृश्य को अपनी असाधारण फोटोग्राफी और कलात्मकता के माध्यम से बेहद खूबसूरत तरीके से प्रस्तुत किया है जो प्रकृति प्रेमियों व आगंतुकों के लिए इस घाटी को एक बेहतरीन गतंव्य बनाता है।
मुख्यमंत्री ने इस वृत्तचित्र के माध्यम से सांगला घाटी के सौंदर्य को प्रदर्शित करने के हरप्रीत सन्धु के प्रयासों और उनके कलात्मक दृष्टिकोण की सराहना की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सन्धु के प्रयासों से निःसंदेह देश-विदेश से पर्यटक सांगला घाटी की ओर रूख कर यहां की अद्वितीय सुन्दरता को अनुभव करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को प्रकृति ने अपार सौंदर्य से नवाजा है और हरप्रीत सन्धु के प्रयास राज्य मेें पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।