Breaking Newshimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsState Newsराजनीतीशिमलाहिमाचल प्रदेश
हिमकेयर हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित एक व्यापक स्वास्थ्य बीमा योजना- कर्ण नंदा
योजना के अंतर्गत किसी भी परिवार को तीन वर्ष तक पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवरेज
हिमाचल न्यूज़ डेली (Himachal News Daily)
शिमला, 05 अगस्त, 2024 । भाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने हिम केयर योजना को लेकर कहा की जहां पूरे देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऐतिहासिक आयुष्मान योजना शुरू की गई थी जिसमें लोगों को पांच लाख तक का सुरक्षा कवर मिला। उसे समय हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा ऐसी योजना को आगे बढ़ाया गया और जो लोग आयुष्मान भारत के अंतर्गत नहीं आते थे उनके लिए हिम केयर योजना शुरू की गई। इस योजना से हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को लाभ हुआ और भाजपा की जयराम ठाकुर सरकार का डंका पूरे देश भर में बजा।
उन्होंने कहा की जयराम ठाकुर द्वारा यह योजना सोच समझकर कर बनाई गई थी और चलाई गई थी, जब तक भाजपा की सरकार थी तब तक चाहे वह सरकारी अस्पताल हो या निजी अस्पताल हो 1 रु भी इस योजना का रोका नहीं गया था। लाखों लोगों को इस योजना का लाभ मिला था और जहां भी देखो लोगों द्वारा भाजपा सरकार को ऐसी योजना लाने के लिए बधाई एवं आशीर्वाद भी दिया गया था।
उन्होंने कहा की हिमकेयर हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजना है। जो की योजना पूर्वक जयराम ठाकुर द्वारा शुरू की गई थी। हिमकेयर हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित एक व्यापक स्वास्थ्य बीमा योजना है। इसे पहली जनवरी 2019 को उन परिवारों को कैशलैस उपचार कवरेज प्रदान करने के लिए लाँच किया गया था, जो आयुष्मान योजना के अंतर्गत कवर नहीं थे। नंदा ने कांग्रेस नेताओ का जवाब देते हुए कहा की इस योजना के अंतर्गत किसी भी परिवार को तीन वर्ष तक पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान किया जाता है।
श्रेणी-1 में आयुष्मान भारत के तहत कवर नहीं किए गए बीपीएल परिवार, पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर, मनरेगा श्रमिक, जिन्होंने न्यूनतम 50 दिन काम किया है, वरिष्ठ नागरिक और अनाथालयों में रहने वाले बच्चे शामिल हैं। श्रेणी-2 में एकल नारी, 40 प्रतिशत से अधिक आंगनबाड़ी, आशा, मिड-डे मील, आशा वर्कर, दैनिक वेतन भोगी, अंशकालिक कर्मचारी अनुबंध कर्मचारी सहित अन्य कर्मचारी शामिल हैं। पर जब से कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आई है तब से बदला बदली की भावना के अंतर्गत इस सरकार को हिम केयर योजना से परेशानी हो रही है क्योंकि यह योजना केवल जयराम ठाकुर द्वारा चलाई गई थीं।