Breaking Newshimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsState Newsशिमलाहिमाचल प्रदेश
उचित मूल्य की दुकानों में खाद्य तेलों की कीमत में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं- रामकुमार गौतम
हिमाचल न्यूज़ डेली (Himachal News Daily)
शिमला, 22 अक्तूबर, 2024 । खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम ने आज यहां बताया कि प्रदेश की उचित मूल्य की दुकानों पर खाद्य तेलों की कीमतों में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न खाद्य तेलों पर सीमा शुल्क में वृद्धि के कारण तेल की कीमतों में वृद्धि हुई है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रदेश के लोगों पर बढ़ती कीमतों का बोझ न पड़े, इसके लिए विभाग को उचित मूल्य की दुकानों पर खाद्य तेलों की कीमतों को अपरिवर्तित रखने के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों को समान रियायती दरों पर तेल की आपूर्ति सुनिश्चित हो।