होटल प्रबंधन संस्थान, कुफरी ने धूमधाम से मनाया 42वां स्थापना दिवस
वार्षिक दिवस एवं विदाई समारोह में दिखी उत्साह और भावनाओं की झलक

हिमाचल न्यूज़ डेली (Himachal News Daily)
शिमला, 22 मार्च 2025। होटल प्रबंधन संस्थान (IHM), कुफरी, शिमला ने 21 और 22 मार्च 2025 को अपने 42वें स्थापना दिवस, वार्षिक दिवस समारोह और विदाई समारोह का भव्य आयोजन संस्थान परिसर में किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्राचार्य डॉ. मुकुल डिमरी ने किया, जिन्होंने पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रधान सचिव और माननीय बोर्ड अध्यक्ष के शुभकामना संदेश को साझा किया।
विशिष्ट अतिथियों और पूर्व छात्रों की गरिमामयी उपस्थिति
समारोह में संस्थान के संस्थापक सदस्य — श्री नरेंद्र सिंह भुइ, श्री ध्यान चंद और श्री उमेश अकारे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अलावा डोगरा बटालियन के कर्नल दीपक कुमार, रेडिसन होटल के महाप्रबंधक श्री विवेक कुमार, और कुफरी पंचायत के प्रधान श्री इंदर सिंह भी शामिल हुए। श्री जितेंद्र जगटा, श्री दिनेश वर्मा और श्री बलदेव ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
संस्थान के पूर्व कर्मचारी और देशभर के प्रतिष्ठित होटल उद्योग एवं आतिथ्य संस्थानों में कार्यरत पूर्व छात्र भी इस समारोह का हिस्सा बने।
उपलब्धियों का वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से प्रदर्शन
कार्यक्रम की प्रमुख आकर्षण श्रीमती कीर्ति पुरी, विभागाध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत वीडियो प्रस्तुति रही, जिसमें संस्थान की 41 वर्षों की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को दर्शाया गया। इस प्रस्तुति में संस्थान की प्रगति और आतिथ्य क्षेत्र में इसके योगदान को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया गया।
अतिथियों का सम्मान और विद्यार्थियों की सराहना
डॉ. मुकुल डिमरी ने विशिष्ट अतिथियों, पूर्व कर्मचारियों और पूर्व छात्रों का स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान संस्थान के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने समारोह में रंग भर दिए। प्राचार्य ने विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
विदाई और सम्मान समारोह
कार्यक्रम के अंत में मिस्टर फेयरवेल सिद्धार्थ जयसवाल और मिस फेयरवेल सय्यद सबिस्तन को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और संस्थान में दिए गए योगदान के लिए चुना गया। सभी कर्मचारियों और छात्रों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया।
अतिथियों ने आयोजन की सराहना की
सभी अतिथियों ने संस्थान द्वारा आयोजित इस सफल कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की और छात्रों व कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की। इसके साथ ही, समारोह का समापन हुआ और यह आयोजन सभी के लिए यादगार क्षण छोड़ गया।