“सड़क से सरोकार: बेहतर परिवहन का वादा निभा रही है प्रदेश सरकार – मुकेश अग्निहोत्री”
रास्ते बनेंगे मजबूत, सफर होगा सरल: परिवहन सेवा में सरकार की बड़ी पहल"

सोलन, 5 अप्रैल 2025 – हिमाचल प्रदेश की सड़कें जल्द ही आधुनिक, पर्यावरण-मित्र और आरामदायक यात्रा के नए युग में प्रवेश करने वाली हैं। प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज सोलन में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान यह जानकारी साझा की कि प्रदेश सरकार नागरिकों को समयबद्ध एवं गुणवत्तायुक्त परिवहन सेवाएं देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री ने कहा, “हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की सेवाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में कई महत्त्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। न केवल बसों की संख्या में इज़ाफा किया जा रहा है, बल्कि यात्रियों के लिए टैम्पो ट्रैवलर जैसी प्रीमियम सेवाएं भी शुरू करने की योजना है।”
परिवहन क्रांति: 1000 बसें होंगी बदली, 600 की हो रही खरीद
राज्य में परिवहन के क्षेत्र में बड़े स्तर पर बदलाव करते हुए लगभग एक हजार बसों को चरणबद्ध रूप से बदला जाएगा। वर्तमान में 600 नई बसों की खरीद प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है, जिसमें 350 इलेक्ट्रिक बसें और 250 डीज़ल बसें शामिल हैं। इन बसों को प्रदेश की भौगोलिक परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से 37 और 42 सीटर के रूप में तैयार किया जाएगा, ताकि पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा आसान और सुरक्षित रहे।
पूर्व सरकार पर निशाना, नई सरकार की नई सोच मुकेश अग्निहोत्री ने पूर्ववर्ती सरकार की आलोचना करते हुए कहा, “पिछली सरकार के कार्यकाल में नई बसों की खरीद को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया। वर्तमान सरकार न केवल समय पर बसें खरीद रही है बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी प्राथमिकता दे रही है। इलेक्ट्रिक बसों की खरीद इसी दिशा में एक अभिनव प्रयास है।”
विशेष अवसर पर शामिल हुए अनेक गणमान्य इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश ठाकुर, रमेश चौहान, मोहन मेहता, नगर निगम सोलन के पार्षद राजीव कौड़ा, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार सैनी, HRTC सोलन के मण्डल प्रबंधक सुरेन्द्र राजपूत, तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
नवीन हिमाचल की ओर कदम यह कदम न केवल राज्य की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को आधुनिक बनाएगा, बल्कि हरित ऊर्जा की ओर बढ़ते कदम को भी मजबूती देगा। प्रदेश सरकार के इस प्रयास से जहां एक ओर यात्रियों को आरामदायक सेवाएं मिलेंगी, वहीं दूसरी ओर यह राज्य को स्वच्छ और सतत विकास की राह पर अग्रसर करेगा। हिमाचल के दिल में, नई उम्मीदों की सवारी अब दूर नहीं।