“जहाँ ज़रूरत, वहीं इलाज – स्वास्थ्य सेवाओं की मोबाइल क्रांति”
डॉ. (कर्नल) शांडिल ने स्वास्थ्य वाहनों को हरी झंडी दिखाई।

स्वास्थ्य सेवा की नई रफ्तार: ‘केयर ऑन व्हील्स’ से गांव-गांव पहुंचेगा इलाज
शिमला, 7 अप्रैल — स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने आज शिमला से एक अनूठी और सराहनीय पहल ‘केयर ऑन व्हील्स’ की शुरुआत करते हुए तीन अत्याधुनिक स्वास्थ्य वाहनों को जिला मंडी, कांगड़ा और सोलन के लिए रवाना किया। इस पहल का उद्देश्य दूरदराज़ क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है, जहां सुविधाएं सीमित हैं।
इन ‘चलती फिरती क्लीनिकों’ के माध्यम से आमजन को लगभग 25 प्रकार की स्वास्थ्य जांच सुविधाएं मुफ्त में मिलेंगी। इनमें एक्स-रे से टीबी की जांच, ब्लड काउंट, एचडीएल, एल्बुमिन, यूरिक एसिड, कोलेस्ट्रॉल जैसे महत्वपूर्ण टेस्ट शामिल हैं। आधुनिक उपकरणों से लैस ये वाहन पैलिएटिव केयर, हैंड-हेल्ड एक्स-रे और पूर्ण एक्स-रे मशीन जैसी सुविधाएं भी प्रदान करेंगे।
इन स्वास्थ्य वाहनों में कुशल चिकित्सक और प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ की टीम रहेगी, जो ग्रामीण जनता को गुणवत्ता युक्त उपचार सेवाएं प्रदान करेगी।
यह प्रयास अपोलो हॉस्पिटल्स और एचडीएफसी की कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के तहत किया गया है, जिससे सरकारी और निजी क्षेत्र के सहयोग से हेल्थकेयर का दायरा और मजबूत हुआ है।
इस शुभ अवसर पर एनएचएम की मिशन निदेशक प्रियंका वर्मा, उप-मिशन निदेशक डॉ. गोपाल बैरी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
‘केयर ऑन व्हील्स’ एक ऐसी पहल है जो पहाड़ों के बीच बसे गांवों में स्वास्थ्य की नई किरण लेकर पहुंचेगी — सचमुच, जब सेवा पहियों पर दौड़ने लगे, तो बदलाव की रफ्तार भी तेज हो जाती है।