मुख्यमंत्री ने ‘वन मित्रों’ के लिए प्रशिक्षण मैनुअल किया जारी
वन अग्नि प्रबंधन से लेकर वृक्षारोपण कार्यक्रमों तक, 'वन मित्रों' को प्रशिक्षित करने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश जारी

शिमला, 29 अप्रैल 2025: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज ओक ओवर, शिमला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के नवनियुक्त ‘वन मित्रों’ के लिए विशेष रूप से तैयार प्रशिक्षण मैनुअल का विमोचन किया। यह मैनुअल वन मित्रों को उनकी जिम्मेदारियों को कुशलतापूर्वक निभाने हेतु आवश्यक जानकारी और दिशा-निर्देश प्रदान करेगा।
**प्रशिक्षण मैनुअल का उद्देश्य:** इस मैनुअल के माध्यम से वन मित्रों को वन अग्नि प्रबंधन, विभागीय कार्यप्रणाली, नर्सरी प्रबंधन, वृक्षारोपण कार्यक्रमों और समग्र वन प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण उन्हें अपने कार्य क्षेत्र में प्रभावी योगदान देने के लिए सक्षम बनाएगा।
**प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा:** वन मित्रों का प्रशिक्षण आगामी 1 मई से 5 मई, 2025 तक उनके-अपने रेंज स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण की सुचारु निगरानी और संचालन के लिए सभी वन मण्डल अधिकारियों (DFO) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह सुनिश्चित करेगा कि प्रशिक्षण सभी स्थानों पर समान रूप से प्रभावशाली हो।
**मुख्यमंत्री के निर्देश और दृष्टिकोण:** मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षण मैनुअल को शीघ्र प्रशिक्षण केंद्रों और प्रशिक्षकों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने इसे विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करने को भी कहा, जिससे यह आसानी से सुलभ हो सके। उन्होंने दक्ष और व्यवहारिक प्रशिक्षण पर बल देते हुए कहा कि वन मित्रों को विभाग की कार्यशैली से भली-भांति अवगत कराना अत्यंत आवश्यक है।
**संवाद और भविष्य की योजना:** मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि वे 15 मई के बाद नवनियुक्त वन मित्रों से संवाद करेंगे, जिससे उनकी समस्याएं और सुझावों को सीधे तौर पर समझा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार वन विभाग को सशक्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत है और आधुनिक तकनीकों को विभागीय कार्यप्रणाली में सम्मिलित किया जा रहा है।
**वनों की सुरक्षा पर विशेष जोर:** गर्मियों के मौसम को देखते हुए मुख्यमंत्री ने वन विभाग को आग की घटनाओं को लेकर सतर्क रहने और त्वरित कार्रवाई हेतु तैयार रहने के निर्देश दिए। उन्होंने वनों के संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए हरसंभव कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया।
**वर्तमान स्थिति:** वन मित्र भर्ती कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक प्रदेश भर में 1,896 वन मित्र नियुक्त हो चुके हैं और उन्होंने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में योगदान देना आरंभ कर दिया है।
**उपस्थित गणमान्य:** इस अवसर पर विधायक श्री संजय अवस्थी, प्रधान मुख्य अरण्यपाल (वन बल प्रमुख) श्री समीर रस्तोगी तथा वन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।