हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति ने एचआईवी एड्स जागरूकता कार्यक्रम में मिडिया कर्मियों को दी जानकारी
नशा एचआईवी एड्स का बड़ा कारण- डा. ललित ठाकुर
हिमाचल न्यूज़ डेली (Himachal News Daily)
प्रदेश में एचआईवी मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। सरकार व विभिन्न एनजीओ लोगों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। बावजूद इसके 5431 एड्स के मरीज है। एड्स कंट्रोल सोसायटी के स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर ललित ने बताया कि प्रदेश में 15 से 49 साल के 5500 के करीब मरीज है। शिमला के रिज मैदान पर एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा 1 अक्टूबर को रेड मैराथन का आयोजन किया जाएगा।
सोसायटी द्वारा पूर्व में जिला स्तर पर नाटक मंचन, रील मेकिंग व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक किया गया है। एक अक्टूबर को राज्य स्तर पर एड्स अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ताकि युवाओं को इस बीमारी से बचाया जा सके। प्रदेश में एचआईवी एड्स के मरीजों की संख्या बढ़ी है लेकिन यह जनसंख्या के हिसाब से बढ़ रही है। प्रदेश में एड्स का संक्रमण दर 0.11 है। उन्होंने बताया कि नशा एचआईवी एड्स का बड़ा कारण है।
इस कार्यक्रम का आयोजन शिमला में किया गया। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश एड्स नियंत्रण समिति के राज्य कार्यक्रम अधिकारी डाक्टर ललित ठाकुर ने एचआईवी एड्स सक्रमित लोगों के उपचार के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली आर्थिक सहायता के बारे में जानकारी दी।