मंडी हाफ मैराथन- नशे के खिलाफ 22 को दौड़ेगी मंडी
मैराथन के लिए पंजीकरण 22 को सुबह 5 से 7 बजे तक
मंडी, 20 जून, 2023 । जिला प्रशासन मंडी द्वारा नशे के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए 22 जून को आयोजित होने वाली हाॅफ मैराथन सुबह 7 बजे शुरू सेरी मंच से शुरू होगी। युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी जगदीश नायक ने बताया कि हाफ मैराथन में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियाँ का पंजीकरण 22 जून को हीे सुबह 5 बजे से 7 बजे तक किया जाएगा। पंजीकरण के बाद शीघ्र ही 7 बजे दौड शुरु कर दी जाएगी। मैराथन में भाग लेने वाले युवाओं को अपना आधार कार्ड साथ लाना होगा।
उन्होंने बताया कि हाफ मैराथन सेरी मंच मंडी से शुरू होगी और वहीं समाप्त होगी। पुरुष वर्ग हेतु 21.5 किलोमीटर दौड़ का रूट, सेरी मंच-अस्पताल रोड-एम.एस.ए सदर गृह-रघुनाथ का पधर धन्यारी-अठ का नाला – गुमाणु-रोपडी पुल – डीवलु तथा वहां से वापिस भी इसी मार्ग से होगी। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 15000 रुपये द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 11000 रुपये तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 7000 रुपये तथा 5 खिलाडियों को प्रोत्साहन हेतु नकद इनाम दिया जाएगा। महिला वर्ग हेतु 10 किलोमीटर दौड़ का रूट सेरी मंच से हॉस्पिटल रोड-एम.एस.ए सदर गृह- रघुनाथ का पघर-धन्यारी- अठ का नाला तथा वहां से वापिस भी इसी मार्ग से होगी। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली को 10000 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली को 7000 रुपये, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली को 5000 रुपये तथा 5 खिलाडियों को प्रोत्साहन हेतु नकद इनाम दिया जाएगा। इस मैराथन में केवल हिमाचल के युवा ही भाग ले सकते हैं।
जगदीश नायक ने बताया कि मैराथन का आयोजन युवाओं को नशे के कुप्रभावों के बारे में संदेश देने के लिए किया जा रहा है ताकि हमारे युवा इस दलदल में न फसें। उन्होंने कहा कि नशा सभी वर्गों के लिए एक अभिशाप है। युवाओं में बढ़ते मादक द्रव्यों के सेवन के कारण युवा निरंतर अपना समय और जिन्दगी बर्बाद कर रहे हैं।