Breaking Newshimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsState Newsक्राइम हादसादेश दुनियांशिमलाहिमाचल प्रदेश
उपायुक्त ने सुन्नी के बाढ़ ग्रसित क्षेत्र का दौरा कर लिया जायजा
शिमला, 10 जुलाई, 2023 । उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज सुन्नी और आसपास के बाढ़ ग्रसित क्षेत्र का दौरा कर हालातों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ उपमंडल दंडाधिकारी शिमला ग्रामीण निशांत कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने सुन्नी से जिला मंडी के साथ कनेक्टिविटी, सुन्नी-थाड़ी पुल, सुन्नी-तत्तापानी पुल और क्षेत्र की सड़कों का भी जायजा लिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने चाबा में जल आपूर्ति परियोजना का भी जायजा लिया। उपायुक्त ने सुन्नी गौशाला का भी दौरा किया और गौशाला से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किये पशुओं के लिए व्यवस्था का जायजा लिया।
उपायुक्त ने की लोगों से नदी नालों से दूर रहने की अपील
उपायुक्त ने कहा कि लगातार हो रही बारिश से जिला में विभिन्न स्थानों पर नुकसान हुआ है जहां राहत प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि अवरुद्ध मार्गों को जल्द खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं और प्रभावित जल आपूर्ति परियोजनाओं पर भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है। उन्होंने लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न आने की सलाह दी है।