मनोरंजनहिमाचल प्रदेश

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में इस वर्ष होंगी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की भव्यता- सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर

पहले सात दिनों तक केवल देवसंस्कृति, अंतर्राष्ट्रीय दलों तथा लोकसंस्कृति को समर्पित

कुल्लू , 14 जून, 2023 ।  लंका दहन के पश्चात् व्यापारिक गतिविधियों के लिए खुलेगा ढालपुर मैदान । बहुत कुछ नया होगा इस बार।
मुख्य संसदीय सचिव वन, उर्जा,पर्यटन व् परिवहन तथा अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव कमेटी  के अध्यक्ष सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में इस बार बहुत कुछ नया होगा तथा अंतरराष्ट्रीय भव्यता  बनाई जाएगी।  यह बात उन्होंने आज अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव कमेटी की प्रथम बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने  कहा कि  इस बार अंतरराष्ट्रीय लोक नृत्य उत्सव दशहरा में इस बार अनेक नये आकर्षण जोड़े जाएंगे।  उन्होंने कहा की प्रदर्शनी मैदान में कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा जिसमें बेहतरीन स्थानीय कलाकार  आकर अपनी प्रस्तुति दे सकेगा।
इसके अतिरिक्त अटल सदन में भी कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा। लाल चन्द प्रार्थी कलाकेंद्र में उत्कृष्ट कलाकारों व् अन्तर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुतियां होंगी।  इस बार  विश्व के श्रेष्ठ अन्तर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक दलों को आमंत्रित किया जाएगा तथा स्थानीय कलाकारों को भी पूरा अधिमान दिया जाएगा, लेकिन इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि उत्सव का अंतरराष्ट्रीय स्वरूप बना रहे। इसके लिये विभिन्न देशों, देश के विभिन्न राज्यों तथा प्रदेश के समस्त जिलों की सांस्कृतिक झलक दशहरा में बखूबी दिखाई देगी। इसके लिए इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी की भी सेवाएं ली जायेंगी।
उन्होंने कहा की इस बार स्टालों के आवंटन का तरीका भी बदला जाएगा । स्टालों के रेटस का युक्तिकरण किया जाएगा। प्लाट आवंटन के लिए दो महीने पहले ही निविदाएँ आमंत्रित की जायेंगी । तथा रेहड़ी फेडी वाले दुकानदारों को लंकादहन के पश्चात ही व्यापार की अनुमति मिलेगी । तम्बोला का आयोजन भी लंकादहन के पश्चात् ही किया जाएगा तथा इस बार टिकट का अधिकतम मूल्य 2000 रूपये तय किया जाएगा। दशहरा मैदान  देवी देवताओं सहित सभी के लिए लंकादहन तक खुला रखा जाएगा ।
उन्होंने कहा कि दशहरा उत्तरी भारत का सबसे बड़ा उत्सव है जहां हर रोज लाखों की संख्या में लोग व सैलानी आते हैं। बैठक में उपायुक्त एवं मेला कमेटी के उपाध्यक्ष आशुतोष गर्ग, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशांत सरकैक, एसपी साक्षी वर्मा, सहायक आयुक्त शशी पाल नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व् गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!