Breaking Newshimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsState Newsराजनीतीशिमलाहिमाचल प्रदेश
‘लोकतंत्र’ को ‘जोकतंत्र’ बना दिया गया है, युवा कांग्रेस- निगम भंडारी
शिमला, 22 मार्च, 2024 । हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने आज यहां एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने इलेक्टोरल बॉन्ड्स के नाम पर ‘हफ्ता वसूली सरकार’ ने दुनिया का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार किया है। कंपनियों से एक्सटोर्शन का यह मॉडल खुद नरेंद्र मोदी का तैयार किया हुआ था।
निगम भंडारी ने कहा कि इस ‘आपराधिक खेल’ के नियम स्पष्ट हैं कि एक तरफ कॉन्ट्रैक्ट दिया, दूसरी तरफ से कट लिया,
एक तरफ से रेड की, दूसरी तरफ चंदा लिया, उन्होंने आरोप लगाया है कि ई ड़ी, आई टी,सीबीआई जैसी जांच एजेंसियां नरेंद्र मोदी की ‘वसूली एजेंट’ बन कर काम कर रही हैं। जो कभी देश के संस्थान हुआ करते थे वो अब भाजपा के हथियार के रूप में काम कर रहे हैं। कोई भी इस स्थिति में नहीं है कि वह इलेक्टोरल बॉन्ड की सच्चाई जनता को बता सके।
निगम भंडारी ने कहा कि सरकारी तंत्र को पूरी तरह संगठित भ्रष्टाचार में झोंक देने वाले नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं।
आज देश में ” हफ्ता बसूली सरकार ,ई डी, सीबीआई, आई टी जैसी प्रमुख संस्थाओं को अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए खुलेआम इस्तेमाल कर रही है। ना खाऊँगा ना खाने दूंगा अब बन गया हैं “मुझे जम के खिलाओगे तभी खाने दूंगा नहीं तो ई डी, सीबीआई व आई टी घर पर भेज दूंगा।”
उन्होंने कहा कि जो विपक्षी नेता झुक और बिक नहीं रहे है उनको जेल में डाला जा रहा है। और जो झुक और बिक रहे है उनको भाजपा की वाशिंग मशीन में डाल कर, धुलाई के बाद ईमानदारी का सर्टिफिकेट दिया जा रहा है। इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी अगर मतदान के पहले चरण आते-आते सारे विपक्ष के नेताओं पर बेबुनियाद आरोप लगा कर उन्हें जेल में बंद कर दिया जाए इस तानाशाही सरकार द्वारा पिछले कल इंडिया गठबंधन के सहयोगी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल भेज दिया दूसरी तरफ़ लोकसभा चुनावों के दौरान किसान सम्मान निधि खातों में डाली जा रही है और हिमाचल प्रदेश में महिलाओं को 1500 रुपए देने का विरोध कर रही है । चुनावी बांड मे लूट घसूट का पैसा इकट्ठा कर चुनावों में झोंक दिया जायेगा तो दूसरी तरफ़ चुनाव से एक महीना पहले देश के सबसे बड़े विपक्षी दल के खाते फ्रीज़ किये गए है जो पूरी तरह भाजपा की तानाशाही है।